समस्तीपुरः जिले के विभूतिपुर प्रखंड की 29 पंचायत में 950 पद के लिए बुधवार को चौथे चरण में 423 मतदान केंद्र पर वोटिंग होनी है. इसमें जिला परिषद सदस्य के लिए 4, पंचायत समिति सदस्य के लिए के 42, मुखिया के लिए 29, सरपंच के लिए 29, पंच के लिए 423, वार्ड सदस्य के लिए 423 पद शामिल हैं. मतदान को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए यहां के चार सहायक मतदान केंद्र सहित 423 मतदान केंद्रों पर पीसीसीपी दल को रवाना किया गया है. सभी केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा.
अगर आपको भी वोट देना है और वोटर कार्ड नहीं हो तो घबराने की जरूरत नहीं है. कई और अन्य दस्तावेज से भी आप मतदान कर सकते हैं. इसके लिए व्यवस्था की गई है. नीचे लिस्ट में से आप किसी भी दस्तावेज से वोट दे सकते हैं.
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड)
- बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
- फोटो वाले पेंशन के दस्तावेज
- स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड
- मनरेगा के तहत जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड
- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत भारत के महापंजीयक द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
- राज्य व केंद्र सरकार के कार्यालय व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों
- सांसदों, विधायकों, पार्षदों को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र
- फोटो वाले स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र
- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता पहचान पत्र
- मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, विद्यार्थी के फोटोयुक्त पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- फोटो वाले संपत्ति दस्तावेज (रजिस्ट्रीकृत केवाला)
- फोटो वाले शस्त्र लाइसेंस
समस्तीपुर में मतदान ईवीएम के साथ-साथ मतपत्र पर मोहर लगाकर संपपन्न किया जाएगा. मतदान केंद्रों पर ईवीएम के खराब होने की स्थिति में उसे बदलने के लिए 29 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने प्रभार के मतदान केंद्रों के बारे में 2-2 घंटे पर मतदान की गतिविधियां, मतदान का प्रतिशत या अन्य कोई विशेष सूचना यदि कुछ हो तो जिला निंयत्रण कक्ष, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष को द्रूतगामी साधन से देंगे.
यह भी पढ़ें-