हाजीपुर: बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपना नेता चुनने के लिए वोट कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश के वैशाली जिले में वोटिंग बूथ पर हंगामे की खबर सामने आई है. घटना जिले के जंदाहा के चांदसराय पंचायत के बूथ संख्या-255 की है, जहां मतदान के दौरान भरी बवाल दिखा. हंगामा कर रहे लोग बूथ के अंदर घुस आए और वोटिंग रोकने को लेकर बवाल करने लगे. इधर, उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची.
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी अनुसार पंचायत चुनाव में समिति प्रत्याशी के पद पर चुनाव लड़ रही एक महिला प्रत्याशी के समर्थकों ने बवाल मचाया है. महिला प्रत्याशी ने बताया कि तीन प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह और ईवीएम क्रमांक में हेरफेर कर दी गई है. इसी बात को लेकर हंगामा किया जा रहा है. उक्त महिला प्रत्याशी ने अपने आरोपों के समर्थन में आयोग द्वारा आवंटित पत्र दिखाया. हालांकि, जब ईवीएम में क्रमांक को देखा गया तो उनकी बात सत्य पाई गई. वाकई उनकी जगह पर दूसरे प्रत्याशियों को जगह मिली थी.
हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा
इधर, हंगामे की सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल और वैशाली एसपी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे जोनल मजिस्ट्रेट ने आरोपों की जांच की बात कही. साथ ही हंगामा कर रहे लोगों को चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी ना करने की हिदायत दी. बता दें कि गड़बड़ी के आरोप में महिला प्रत्याशी ने अधिकारियों को लिखिय शिकायत दी है , जिसपर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.
यह भी पढ़ें -
UPSC में सफलता के बाद BPSC में भी गोपालगंज की अनामिका ने लहराया परचम, आर्मी जवान की हैं बेटी