Bihar Panchayat Election Updates: बक्सर में मतदान केंद्र पर बवाल, पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, कई घायल

जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच और पंच के कुल 24,820 पदों पर मतदान हो रहा है. बांका में तीन बजे तक तो वहीं गया में चार बजे तक ही वोटिंग होगी.

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2021 10:55 PM
बक्सर मेंमतदान केंद्र पर बवाल

बक्सर में मतदान के दौरान पुलिस और पब्लिक में झड़प की घटना सामने आई है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव करने की सूचना है. वहीं, पुलिस की ओर से भी उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करने की बात सामने आई है. इस घटना में कई ग्रामीण और पुलिस के जवान जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना पाने बाद मौके पर पहुंचे बक्सर डीएम, एसपी समेत कई थाना की पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. घटना गंगोली पंचायत के वार्ड नंबर-6 स्थित मतदान केंद्र की है.

आरा पंचायत चुनाव अपडेट

आरा के बड़हरा प्रखंड में हो रहे मतदान को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी विनय तिवारी नाव से ख़्वासपुर पंचायत पहुंचे ,जहां उन्होंने मतदान का जायजा लिया.

बक्सर पंचायत चुनाव अपडेट

बक्सर के सिमरी प्रखंड में शाम तीन बजे तक 44.25 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें 44.88 प्रतिशत पुरुष और 43.65 प्रतिशत महिला ने मतदान किया है.

बक्सर पंचायत चुनाव अपडेट

बक्सर के सिमरी प्रखंड में दोपहर एक बजे तक 36.40 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें 38.80 प्रतिशत पुरुष और 36.00 प्रतिशत महिला ने मतदान किया है.

मतदान केंद्र के बाहर हंगामा

आरा के बड़हरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय (नूरपुर) में मतदान केंद्र के बाहर हंगामा हो गया है. दो प्रत्याशी और उनके समर्थक पुलिस से भिड़ गए. दोनों प्रत्याशी पुलिस पर एक-दूसरे के समर्थन का आरोप लगा रहे थे. इस बात को लेकर पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई है.

बांका में पुलिस ने की कार्रवाई

बांका के नक्सल प्रभावित इलाके बेलहर प्रखंड में मतदान हो रहा है. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, 20 बाइक जब्त की गई है.

नौ बजे तक मतदान का प्रतिशत

  • बक्सर के सिमरी प्रखंड में 9 बजे तक 11.35 फीसद मतदान हुआ है.

  • सुपौल के निर्मली प्रखंड में 12.85 फीसद, वहीं मरौना प्रखंड में 11.60 फीसद मतदान हुआ है.

  • बांका के बेलहर प्रखंड में सुबह 7 से 9 बजे तक करीब 20 फीसद मतदान हुआ है.

आरा में वोट देने के लिए नाव का सहारा

पंचायत चुनाव के 10वें चरण में भोजपुर जिले की खवासपुर पंचायत में मतदान के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ा. खवासपुर पंचायत में 23 बूथ बनाए गए हैं. बड़हरा प्रखंड में 706 पदों पर आज मतदान हो रहा है. इनमें तीन जिला परिषद, 22 मुखिया, 22 सरपंच, 314 वार्ड व पंच सदस्य और 31 पंचायत समिति के पद हैं. कुल 2,503 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

सुपौल में शांतिपूर्ण मतदान जारी

सुपौल के निर्मली प्रखंड की सात पंचायत और मरौना प्रखंड की 13 पंचायत में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है. वोटिंग के लिए कुल 101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 53 हजार 22 मतदाता वोटिंग लिस्ट में हैं. विभिन्न पदों के 824 प्रत्याशी मैदान में हैं.

विकास के लिए करें मतदान

गया सांसद विजय कुमार ने बाराचट्टी प्रखंड की बारा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 118 पर जाकर वोट दिया. सांसद ने कहा कि पंचायत की सरकार के लिए मतदान आवश्यक है. अपील करते हुए कहा कि पंचायत के विकास के लिए मतदान अवश्य करें. सांसद विजय कुमार का पैतृक आवास बाराचट्टी प्रखंड की बारा पंचायत में है.

बांका में तीन बजे तक का ही समय

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दसवें चरण में बांका जिले के नक्सल प्रभावित बेलहर प्रखंड की 18 पंचायत में मतदान हो रहा है. अलग-अलग कुल 1948 पदों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा. बांका जिले में दसवें चरण के मतदान के साथ पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएगा.

गया में चार बजे तक मतदान

10वें चरण में बाराचट्टी और मोहनपुर में सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण शाम 4 बजे तक मतदान कार्य होगा. इन दो प्रखंडों में 31 पंचायत हैं. इसके लिए बाराचट्टी में 182 और मोहनपुर में 244 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मोहनपुर प्रखंड के क्षेत्रों में 36 सेक्टर और बाराचट्टी में 26 सेक्टर बनाए गए हैं. पर्याप्त सुरक्षाबलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बैकग्राउंड

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के 10वें चरण के लिए आज सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो चुका है. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. बिहार के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. बांका में तीन बजे तक तो वहीं गया में चार बजे तक ही वोटिंग होगी. जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच और पंच के कुल 24,820 पदों पर मतदान हो रहा है. 10वें चरण की 2,953 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, जबकि 116 सीटों के लिए एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है. पंचायत चुनाव के लाइव अपडेट्स के लिए एबीपी लाइव के साथ बने रहें.


34 जिलों के इन प्रखंडों में हो रहा है मतदान



  • पटना: (घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी)

  • बक्सर: (सिमरी)

  • रोहतास: (करहगर, राजपुर)

  • नालंदा: (रहुई, कतरीसराय)

  • कैमूर: (भभुआ)

  • भोजपुर: (बड़हरा)

  • गया: (बाराचट्टी, मोहनपुर)

  • नवादा: (रोह)

  • औरंगाबाद: (देव, कुटुंबा)

  • सारण: (अमनौर, मढ़ौरा)

  • सिवान: (महराजगंज, दरौंदा)

  • गोपालगंज: (बरौली)

  • वैशाली: (महनार, पटेढ़ी बेलसर)

  • मुजफ्फरपुर: (औराई)

  • पूर्वी चंपारण: (बंजरिया, चिरैया, बनकटवा)

  • पश्चिमी चंपारण: (मंझौलिया)

  • सीतामढ़ी: (सोनवर्षा)

  • शिवहर: (तरियानी, जि प्र नि क्षे-7)

  • दरभंगा: (गौड़ाबरौम, घनश्याम पुर)

  • मधुबनी: (मधेपुर, घोघरडीहा)

  • समस्तीपुर: (बिथान, सिंघिया)

  • सुपौल: (मरौना, निर्मली)

  • सहरसा: (सलखुआ)

  • मधेपुरा: (चौसा, पुरैनी)

  • किशनगंज: (कोचाधामन)

  • पूर्णिया: (बैसा)

  • कटिहार: (बारसोई)

  • अररिया: (जोकिहाट)

  • लखीसराय: (पिपरिया)

  • शेखपुरा: (घाटकुसुम्भा, शेखपुरा जि.प्र.नि.क्षे संख्या – 5)

  • बेगूसराय: (बछवाड़ा, मंसूरचक)

  • खगड़िया: (चौथम, जि प्र नि क्षे संख्या - 9 और 10)

  • भागलपुर: (कहलगांव)

  • बांका: (बेलहर)


यह भी पढ़ें- मोतिहारीः RJD के पूर्व विधायक को नहीं मिला साइड तो सड़क पर बवाल, इतना पीटा कि युवक का कपड़ा तक फाड़ दिया

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.