Bihar Panchayat Election Live Updates: नालंदा में डिप्टी कमिशनर ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से युवक को मारी गोली, पटना रेफर
नौवें चरण में 26,831 पदों के लिए 97 हजार 8 सौ 78 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग के लिए 7,598 भवनों में 12,341 बूथ बनाए गए हैं. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
LIVE
Background
बिहार में आज पंचायत चुनाव के तहत नौवें चरण का मतदान हो रहा है. सुबह सात से ही वोटिंग शुरू है, शाम पांच बजे तक मतदान होगा. वहीं इसके बाद भी जो लोग लाइन में रह जाएंगे उन्हें वोटिंग के लिए मौका दिया जाएगा. वहीं कुछ जिलों में शाम के तीन बजे तक ही वोटिंग का समय दिया गया है. आज नौवें चरण में 35 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पूरी तैयारी की गई है. आज मतदान के बाद मतों की गिनती एक और दो दिसंबर को होगी. नौवें चरण में 26,831 पदों के लिए 97 हजार 8 सौ 78 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग के लिए 7,598 भवनों में 12,341 बूथ बनाए गए हैं. लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें एबीपी लाइव के साथ.
यह भी पढ़ें- मुंबई छोड़ने से पहले भोजपुरी में दो शब्द कहकर शिवदीप लांडे ने जीत लिया दिल, यूजर्स कह रहे- बिहार को आपकी जरूरत
आज इन जिलों के प्रखंडों में हो रहा मतदान
- पटना: (फतुहा, बख्तियारपुर)
- बक्सर: (ब्रहमपुर)
- रोहतास: (दिनारा, सूर्यपूरा)
- नालंदा: (बिंद, हिलसा)
- कैमूर: (अघौरा)
- भोजपुर: (गड़हनी, कोईलवर)
- गया: (मानपुर, परैया, नगर)
- नवादा: (नरहट, हिसुआ)
- औरंगाबाद: (हसपुरा)
- सारण: (छपरा सदर, एकमा)
- सिवान: (भगवानपुर हाट, लकड़ीनबीगंज)
- गोपालगंज: (गोपालगंज, सिंघवलिया)
- वैशाली: (पातेपुर)
- मुजफ्फरपुर: (पारू)
- पूर्वी चंपारण: (अरेराज, पहाड़पुर, हरसिद्धी)
- पश्चिमी चंपारण: (नौतन, बैरिया)
- सीतामढ़ी: (परिहार)
- शिवहर: (पिपराही)
- दरभंगा: (हनुमाननगर, सिंघवाड़ा)
- मधुबनी: (बेनीपट्टी, लौकही)
- समस्तीपुर: (वारिसनगर, कल्याणपुर)
- सुपौल: (किसनपुर)
- सहरसा: (महिषी)
- मधेपुरा: (उदाकिशुनगंज)
- किशनगंज: (पोठीहा)
- पूर्णिया: (बायसी)
- कटिहार: (कदवां)
- अररिया: (सिकटी)
- लखीसराय: (बड़हिया)
- शेखपुरा: (अरियारी)
- बेगूसराय: (साहेबपुर कमाल, सामो अकहा कुरहा)
- खगड़िया: (अलौली, जि प्र क्षे नि संख्या - 1 व 2)
- मुंगेर: (मुंगेर सदर)
- भागलपुर: (पीरपैंती)
- बांका: (फुल्लीडुमर, चांदन)
बांका पंचायत चुनाव अपडेट
बांका जिले के चांदन प्रखंड में एक बजे तक 50.39 फीसद मतदान हुई. जिसमें पुरुष 44 .42 महिला 57. 11 है. वहीं, जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड में एक बजे तक 47.56 फीसद मतदान हुई है.
मतदान प्रतिशतः 11 बजे
- बांकाः चांदन प्रखंड में 11 बजे तक 34.77 फीसद मतदान हुआ है. वहीं फुल्लीडुमर प्रखंड में 11 बजे तक 33.09 फीसद मतदान हुआ है.
- बक्सरः ब्रह्मपुर प्रखंड में 11 बजे तक 22.40% मतदान हुआ है.
नालंदाः पंचायत समिति का समर्थक पटना रेफर
नालंदा के हिलसा थाना इलाके के गुलनी गांव में चुनावी रंजिश में प्रत्याशी के पति ने सोमवार की सुबह शख्स को गोली मार दी. गोलीबारी में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार बताया जा रहा है. जबकि गोली मारने का आरोप वित्त विभाग में सलाहकार के पद पर कार्यरत डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन पर लगा है.
गोली से जख्मी युवक को इलाज के लिए हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. गोली युवक के जांघ में लगी है. डिप्टी कमिश्नर की पत्नी रेखा रंजन जूनियर पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. जबकि जख्मी के पिता वर्तमान मुखिया के समर्थक हैं.
इसी चुनावी रंजिश को लेकर यह घटना घटी है. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद पुलिस गांव पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मतदान प्रतिशत अपडेटः 9 बजे
- सुपौलः किसनपुर प्रखंड में 9 बजे तक कुल 10:95 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
- बक्सरः ब्रह्मपुर प्रखंड में 9 बजे तक 10.10 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
- बांकाः जिले के चांदन प्रखंड में सुबह 9 बजे तक 15.29 फीसद मतदान हुआ है.
लखीसराय के बड़हिया में 220 पदों पर चुनाव
पंचायत चुनाव के नौवें चरण में लखीसराय के बड़हिया प्रखंड की नौ पंचायतों में कुल 220 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. यहां से 841 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वोट के लिए 126 बूथ बनाए गए हैं.