कैमूरः बिहार में पंचायत चुनाव होने वाला है इसको लेकर तैयारी भी शुरू है, लेकिन अभी अभी से ही लापरवाही की तस्वीर सामने आने लगी है. शनिवार को कैमूर में कुदरा के पंचायती राज विभाग से कंप्यूटर चोरी होने का मामला सामने आया है. अब चुनाव शुरू होने से पहले ही इस तरह का मामला सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है.


दरअसल, कुदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक कैंपस के पंचायती राज विभाग के कार्यालय में चोरों ने शुक्रवार की रात कंप्यूटर चोरी हो गया. उसी कार्यालय में पंखा और कूलर सहित कई सामान पड़े थे जिसे चोरों ने छुआ तक नहीं. इस घटना की जानकारी शनिवार सुबह 10 बजे हुई जब कार्यालय खोलने के लिए अधिकारी वहां पहुंचे. कार्यालय का ताला और दो रॉड गिरा पड़ा था.


चोरी करने के लिए छत से कार्यालय में घुसे थे चोर


इसके बाद जब कार्यालय खोला गया तो टेबल से कंप्यूटर गायब था. इसके बाद प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने इसकी सूचना कुदरा थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच की. कुदरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया प्रखंड कार्यालय कैंपस में स्थित पंचायती राज विभाग के कार्यालय में शुक्रवार की रात चोरी हुई है. देखने से लग रहा है कि चोर छत से आए थे.


उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुदरा थाने को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया गया है. ब्लॉक में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसका फुटेज खंगाला जा रहा है. प्रथम दृष्टया अंचल गार्ड की लापरवाही का मामला सामने आता है. क्योंकि गार्ड यहां पर 24 घंटे ड्यूटी में रहते हैं, फिर भी उनके कमरे से महज 25 कदम की दूरी पर चोरी की घटना हुई है.


यह भी पढ़ें- 


आराः महिला और युवक ने फांसी लगाकर दी जान, घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं


बिहारः भोजपुर में तेज बारिश और गरज के बाद गिरी बिजली, दो दोस्त समेत तीन बच्चों की हुई मौत