पूर्णिया: बिहार पंचायत चुनाव 2021 के चार चरण सम्पन्न हो गए हैं. बाकी बचे सात चरणों के लिए प्रचार का सिलसिला जारी है. वहीं, इस दौरान हिंसा का भी सिलसिला जारी है. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले के श्रीनगर प्रखंड के चनका पंचायत का है, जहां ग्राम उदय नगर से वार्ड मेंबर पद पर चुनाव लड़ रही मीना देवी की बेटी पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ है. ये घटना तब हुई जब मीना देवी अपनी बेटी और समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए गांव में अपने वार्ड में भ्रमण कर रही थी.
विरोधियों ने अचानक किया हमला
भ्रमण करते समय वह अपने विपक्षी प्रतिद्वंद्वी के घर के सामने से गुजर रही थी. इसी दौरान अचानक विपक्ष में खड़ी उम्मीदवार के पति अनिल मेहता और बेटा सावन मेहता ने पीछे से उसकी बेटी पर हमला कर दिया. दोनों के हाथ में लकड़ी का बड़ा सा लठ था, जिसे उन्होंने युवती के सिर पर दे मारा. प्रत्याशी की बेटी को इस हमले में सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसके बाद जख्मी हालात में तुरंत ही ग्रामीणों ने उसे नजदीकी श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया.
थाने में आवेदन भी दे दिया
वहीं, इलाज कराते हुए तत्काल घटना के संबंध में थाने में आवेदन भी दे दिया है. इधर, घटना के बाद आरोपी घर से सभी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि बीते दिनों गोपालगंज में भी बहन के लिए वोट मांग रहे बीजेपी नेता को विरोधियों ने विवाद के बाद गोली मार दी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें -
Thekua Recipe: छठ पूजा में मुख्य प्रसाद है ठेकुआ, जानिए घर पर आसानी से बनाने की विधि