गयाः पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को गया के गुरुआ और कोंच में मतदान हो रहा है. इस दौरान गुरुआ प्रखंड की कोलौना पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 75 और 76 पर मतदान कार्य में गड़बड़ी की सूचना पर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि एक प्रत्याशी का समर्थक वृद्ध लोगों को मतदान दिलाने के लिए बार-बार मतदान केंद्र के अंदर जाकर मतदान कार्य को प्रभावित कर रहा था. इसी पर विवाद हो गया.


मतदान केंद्र पर मारपीट की सूचना पर टाउन डीएसपी, सीआरपीएफ 159 बटालियन, शेरघाटी एसडीओ सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. वहीं घटना के बाद मतदान केंद्र के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. शेरघाटी एसडीओ अनिल कुमार रमण ने मौके से एक प्रत्याशी के भाई को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इधर, मारपीट की घटना में एक महिला मतदाता बुरी तरह घायल हो गई है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.


लाइन में मतदान के लिए खड़ी थी महिला


शेरघाटी एसएडीओ अनिल कुमार रमन ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान मारपीट की घटना को सांप्रदायिक रूप देकर अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन वैसा कुछ नहीं है, स्थिति सामान्य है. वहीं मतदान कार्य बाधित न हो इसलिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. मतदान कार्य शांतिपूर्ण रूप से संचालित है. घायल महिला मतदाता के पति महेश यादव ने बताया कि मतदान के लिए कतार में खड़े थे. मारपीट के दौरान भगदड़ मची उसी में महिला घायल हो गई.




यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: कश्मीर में हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान के T-20 विश्व कप पर विवाद जारी, 24 अक्टूबर को होना है मैच


Jharkhand News: मां को आई नींद तो SNMMCH से गायब हो गया बच्चा, CCTV में दिखीं चोरी करने वाली महिलाएं