Bihar Panchayat Election: तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी पूरी, सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान
08 अक्टूबर को होने वाले इस मतदान की मतगणना 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. छह पदों पर होने वाले इस चुनाव में जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य, समिति का चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा.
![Bihar Panchayat Election: तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी पूरी, सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान Bihar Panchayat Election: Preparation for the third phase of elections completed, voting will start from 7 am ann Bihar Panchayat Election: तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी पूरी, सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/07/4f23cea2e322f52088fd8b2c11e3d3a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड अंतर्गत ग्यारह पंचायत में कल सुबह होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. जानकारी हो कि पतरघट में कुल ग्यारह पंचायत हैं. मतदान के लिए जिला प्रशासन ने 175 मतदान केंद्र चयनित किए हैं. भय मुक्त माहौल में मतदान हो इसको लेकर प्रशासन द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है.
नामांकन प्रक्रिया जारी
बता दें कि पतरघट प्रखंड में 95 हजार 71 मतदाता अपने-अपने क्षेत्र में अपने जनप्रतिनिधियों के चयन करेगें. तीसरे चरण के चुनाव में पतरघट, चौथे चरण में सत्तरकटैया, पांचवीं चरण में सौरबाजार और छठे चरण में सोनवर्षा प्रखंड में चुनाव होगा. छठे चरण में जो चुनाव होगा उसको लेकर भी सोनवर्षा प्रखंड अन्तर्गत नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
तीसरे चरण में होने वाले मतदान में पतरघट प्रखंड अन्तर्गत 175 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 49 हजार 26 पुरुष मतदाता और 46 हजार 42 मतदाता महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि अन्य मतदाता की संख्या भी पतरघट में 03 है. बुधवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया है.
10 अक्टूबर को होगी मतगणना
08 अक्टूबर को होने वाले इस मतदान की मतगणना 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. छह पदों पर होने वाले इस चुनाव में जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य, समिति का चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा. जबकि सरपंच और पंच पद का चुनाव मतपत्र के माध्यम से होगा. तीसरे चरण के बाद चौथे चरण में सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत चुनाव होगा.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)