Bihar Panchayat Election Result Updates: बिहार पंचायत चुनाव हुआ संपन्न, सभी 11 चरणों के नतीजे आए सामने

आज रिजल्ट के साथ ही बिहार में पंचायत चुनाव समाप्त हो गया है. 11वें व अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों की 568 पंचायतों में 8067 बूथों पर वोटिंग हुई थी.

ABP Live Last Updated: 14 Dec 2021 11:16 PM
दानापुर पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

दानापुर जिला परिषद क्षेत्र उत्तरी से संजू देवी मुखिया पद पर विजयी रही. प्रखंड प्रमुख सुनील राय चुनाव हारे.


पतलापुर पंचायत से गीता देवी ने गुड़िया देवी को 221 वोट से हराकर चुनाव में जीत हासिल की है. गीता देवी को 1157 जबकि दूसरी स्थान पर रही गुड़िया देवी को 936 वोट मिले हैं.


गंगहारा पंचायत से विजय कुमार ने योगेंद्र सिंह को 515 वोट से हराकर चुनाव में जीत हासिल की है. विजय कुमार को 1728 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहे योगेंद्र सिंह को 1213 वोट मिले हैं.


हेतनपुर पंचायत से सुनैना देवी ने सुनीता देवी को 328 वोट से हराकर चुनाव में जीत हासिल की है. सुनैना देवी को 1413 वोट मिले हैं. जबकि दूसरी नंबर पर रही सुनीता देवी को 1085 वोट मिले हैं.


कासिमचक से विनोद राय ने सोनू कुमार को 1669 वोट से हराकर चुनाव में जीत हासिल की है. विनोद राय को 3091 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सोनू कुमार 1422 वोट मिले हैं.


पुरानी पानापुर पंचायत से सुभाष यादव मुखिया पद पर चुनाव जीते.


मुबारकपुर रघुरामपुर पंचायत से धर्मशीला देवी मुखिया पद पर चुनाव जीत गई है.


जमसौत पंचायत से राजेन्द्र बेलदार मुखिया पद पर चुनाव जीते.


लखनिबीघापैन पंचायत से शत्रुघ्न कुमार मुखिया पद पर चुनाव जीते.


सरारी पंचायत से सन्नू कुमारी मुखिया पद पर चुनाव जीत गयी हैं.

आरा पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

लालू का डेरा पंचायत से जय राम साह ने निवर्तमान मुखिया पारसनाथ साह को 210 वोट से हराकर जीत हासिल की. उन्हें कुल 1403 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे निवर्तमान मुखिया पारसनाथ साह को 1018 मत मिले.


ईश्वरपुरा पंचायत से मानकी देवी ने प्रेम कुमारी देवी को 99 वोट से हराकर चुनाव में जीत हासिल की. मानकी देवी कुल को 1513 मत मिले हैं. जबकि दूसरी स्थान पर रही प्रेम कुमारी देवी को 1414 वोट मिले.


मानस सर पंचायत से चम्पा देवी मुखिया पद पर चुनाव जीत गयी.


खुटहॉ पंचायत से रमावती देवी मुखिया पद पर चुनाव जीत गयी.


प्रसौण्डा पंचायत से गिरजा देवी मुखिया पद पर चुनाव जीत गयी.


देवमलपुर बहुदरी पंचायत से प्रभावती देवी मुखिया पद पर चुनाव जीत गयी.


सरना पंचायत से बीरबल सिंह मुखिया पद पर चुनाव जीत गए.


भरौली पंचायत से दिव्या मिश्रा मुखिया पद पर चुनाव जीत गयी.


सहजौली पंचायत से अनीता देवी मुखिया पद पर चुनाव  जीत गयी.


सुहिया पंचायत से मुखिया सुनील सिंह मुखिया पद पर चुनाव जीत गए.


दामोदरपुर पंचायत से धर्मशीला देवी मुखिया पद पर चुनाव जीत गयी.


बहोरनपुर पंचायत से मुखिया  गीता देवी  मुखिया पद पर चुनाव जीत गयी.


बरिसवन पंचायत से अजय कुमार मुखिया पद का चुनाव जीत गए.

समस्तीपुर पंचायत चुनाव परिणाम

मोहिउद्दीननगर प्रखंड



  • सिवैसिंगपुर पंचायत से मुखिया पद पर संगीता कुमारी ने 403 मत से नविता देवी को हराया है.

  • राजाजान पंचायत से मुखिया पद पर शशि कुमारी ने 383 मत से मीना देवी को हराया.

  • भदैया पंचायत से मंजू देवी मुखिया बनी हैं. इन्होंने 684 मत से अनिता देवी को हराया है.


मोहनपुर प्रखंड



  • माधोपुर सरारी पंचायत से वीणा देवी मुखिया बनी हैं. उन्होंने 825 मत से सुनीला देवी को पराजित किया है.

  • धरनीपट्टी पंचायत से मुखिया पद पर प्रेम राय ने 272 मत से जीतलाल यादव को हराया है.

  • मोहनपुर पंचायत से बबिता देवी मुखिया बनी हैं. उन्होंने 344 मत से उर्मिला देवी को हराया है.

मोतिहारी का अपडेट देखें

  • सुगौली प्रखंड की बगही पंचायत से मुखिया पद पर मालती देवी और पंचायत समिति पद पर गीता देवी की जीत हुई है.

  • करमवा रघुनाथपुर पंचायत से बृजभार साह मुखिया और पंचायत समिति पद पर प्रवीण कुमार विजयी हुए हैं.

  • पजिअरवा पंचायत से राजकुमार पासवान बने हैं. वहीं, पंचायत समिति पद पर सविता देवी जीतीं हैं.

  • मंसिघा उत्तरी पंचायत से मुखिया पद पर सलू खानम और पंचायत समिति पद पर कालिमा खातून को जीत मिली है.

  • रक्सौल प्रखंड के भेलाही पंचायत से मुखिया पद पर सुमन पटेल और पंचायत समिति पद पर धनवंती देवी विजयी हुई हैं.

  • पुरंदारा पंचायत से मुखिया पद पर श्रीराय नट और पंचायत समिति पद पर नजमा खातून को जीत मिली है.

  • लौकरिया पंचायत से अशोक कुमार मुखिया बने हैं.

  • रामगढ़वा प्रखंड की जैतापुर पंचायत से मुखिया पद पर राजीव कुमार सिंह जीते हैं.

समस्तीपुरः दो प्रखंडों में हुआ था मतदान

समस्तीपुर के मोरदिवा स्थित महिला आईटीआई कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती हो रही है. मोहिउद्दीननगर और मोहनपुर प्रखंड में 11वें चरण के तहत मतदान हुआ था. अलग-अलग पदों पर यहां से 828 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा.

सीतामढ़ीः मुखिया पद का परिणाम देखें

  • सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड में 11वें चरण में मतदान हुआ था. मुखिया पद का परिणाम आना शुरू हो गया है. रुन्नीसैदपुर प्रखंड की धनुषी पंचायत से मुखिया पद पर दिलीप पासवान की जीत हुई है.

  • रुन्नीसैदपुर प्रखंड की प्रेमनगर पंचायत से मुखिया पद पर धर्मेंद्र कामती की जीत हुई है.

  • मानिक चौक पश्चिमी पंचायत से एकनाथ झा मुखिया बने हैं.

  • बहिलवारा उर्फ गाढा पंचायत से मुखिया पद पर रीता सिन्हा की जीत हुई है.

सीतामढ़ी में उत्साहित हैं समर्थक

सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड की पंसभी चायतों की मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है. अपने प्रत्याशी के परिणाम को लेकर समर्थक काफी उत्साहित हैं. कुछ ही देर में परिणाम आने लगेंगे.

मोतिहारी के डायट भवन में हो रही गिनती

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 11वें चरण में पूर्वी चंपारण के रक्सौल, रामगढ़वा समेत सुगौली में मतदान हुआ था. आज मोतिहारी के डायट भवन में मतगणना हो रही है. तीनों प्रखंडों को मिलाकर कुल 45 पंचायत का परिणाम आएगा. अंतिम चरण की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जा रही है. डायट भवन के बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ जुटी है.

9 बजे के आसपास आने लगेंगे मुखिया के परिणाम

20 जिलों के 38 प्रखंडों में हुए मतदान की काउंटिंग शुरू हो गई है. ठंड के कारण असर दिख रहा है. सुबह नौ बजे के आसपास मुखिया पद के नतीजे आने लगेंगे.

बैकग्राउंड

Bihar Panchayat Chunav Result: बिहार पंचायत चुनाव के 11वें व अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों की 568 पंचायतों में 8067 बूथों पर वोटिंग हुई थी. इसमें 17,286 सीटों के लिए 63,718 उम्मीदवारों की किस्‍मत ईवीएम एवं मतपेटिकाओं में बंद हो गई. अब आज इसके नतीजे सामने आने वाले हैं. आज रिजल्ट के साथ ही बिहार में पंचायत चुनाव समाप्त हो जाएगा. मतगणना के लिए सभी केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. केंद्रों के बाहर उम्‍मीदवारों के समर्थकों की भीड़ उमड़ने लगी है. हालांकि ठंड की वजह से समर्थकों की भीड़ बहुत ज्यादा नहीं है. पंचायत चुनाव के 11वें चरण में जो भी उम्‍मीदवार थे वो केंद्र पर पहुंचने लगे हैं. मतगणना के दौरान कानून-व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए कड़ी व्‍यवस्‍था की गई है. यह खबर लगातार अपडेट हो रही है. नतीजे जानने के लिए बने रहें एबीपी लाइव के साथ.


बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के 11वें व अंतिम चरण में कुल 62.81 प्रतिशत वोट पड़े हैं. बिहार में 11 चरणों में मतदान हुआ है. 24 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच 11 चरणों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुए और वोटिंग खत्म होने के साथ ही मतगणना होती रही. आज रिजल्ट आने के बाद पंचायत चुनाव का माहौल बिहार में समाप्त हो जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी की शादी से सुशील मोदी खुश, कहा- यह हिम्मत भरा काम, बिहार सरकार देगी 50 हजार रुपये का लाभ


जिले और प्रखंड जहां 11वें चरण में हुआ था मतदान 



  • पटना: (मनेर, दानापुर)

  • नालंदा: (अस्थावां, करायपरसुराय)

  • भोजपुर: (शाहपुर)

  • सारण: (परसा, दरियापुर, मकेर)

  • सिवान: (जीरादेई, दरौली)

  • गोपालगंज: (बैंकुठपुर)

  • वैशाली: (राघोपुर, देसरी)

  • मुजफ्फरपुर: (कटरा)

  • पूर्वी चंपारण: (रामगढ़वा, सुगौली)

  • पश्चिमी चंपारण: (ठकराहां, भितहां,  मधुबनी, पिपरासी)

  • सीतामढ़ी: (रून्नीसैदपुर)

  • दरभंगा: (कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर)

  • मधुबनी: (बिस्फी, जयनगर)

  • समस्तीपुर: (मोहिउद्दीनगर, मोहनपुर)

  • सुपौल: (सुपौल)

  • सहरसा: (नौहट्टा)

  • मधेपुरा: (आलमनगर)

  • पूर्णिया: (अमौर)




यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Patna: पत्नी के साथ मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट से निकले लालू यादव के शहजादे, पिंक सूट में कमाल की दिखीं रेचल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.