Bihar Panchayat Election Results: बक्सर के हकीमपुर पंचायत में हंगामा, पुलिस ने मुखिया समर्थकों पर किया लाठीचार्ज
चौथे चरण में जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद के लिए बीते बुधवार को मतदान हुआ था. आज मतों की गिनती हो रही है.
LIVE
Background
बिहार में पंचायत चुनाव के तहत हुए चौथे चरण के मतदान के बाद आज काउंटिंग हो रही है. चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हुआ था. 22 और 23 अक्टूबर को मतगणना होनी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद के लिए बीते बुधवार को मतदान हुआ था.
36 जिलों के 53 प्रखंड जहां चौथे चरण में हुआ था मतदान
- नालंदा जिले के इस्लामपुर व राजगीर प्रखंड
- गया जिले के कोंच और गुरुआ प्रखंड
- नवादा जिला के अकबरपुर प्रखंड
- औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड
- जहानाबाद जिला के हुलासगंज प्रखंड
- बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड
- भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड
- कैमूर जिले के चांद प्रखंड
- गोपालगंज जिला का कटेया और पंचदेवरी प्रखंड
- वैशाली जिला का लालगंज व चेहराकलां प्रखंड
- सीतामढ़ी का डुमरा प्रखंड
- दरभंगा जिले के मनीगाछी व तारडीह प्रखंड
- मधुबनी जिला का राजनगर और खजौली प्रखंड
- मुजफ्फरपुर जिला का मुसहरी और बोचहां प्रखंड
- पूर्वी चंपारण जिला का केसरिया और ढाका प्रखंड
- पश्चिम चंपारण जिला का बगहा-01 प्रखंड
- समस्तीपुर जिला का विभूतिपुर प्रखंड
- सुपौल जिला का राघोपुर प्रखंड
- सहरसा जिला का सत्तरकटैया प्रखंड
- मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर और शंकरपुर प्रखंड
- रोहतास जिले के सासाराम और तिलौथू प्रखंड
- पटना जिले के दुलहिनबाजार और बिहटा प्रखंड
- अरवल जिले के कलेर प्रखंड
- सारण जिले के सारण और पानापुर प्रखंड
- सिवान जिला का गुठनी, मैरवा और नौतन प्रखंड
- किशनगंज जिला का किशनगंज प्रखंड
- पूर्णिया जिला का धमदाहा प्रखंड
- कटिहार जिला का मनसाही, फलका और समेली प्रखंड
- अररिया जिले का नरपतगंज प्रखंड
- लखीसराय जिला का रामगढ़चौक प्रखंड
- बेगूसराय जिला का नावकोठी और खोदावंदपुर
- खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड
- मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड
- जमुई जिले के सोनो प्रखंड
- भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड
- बांका जिले के बौंसी प्रखंड
यह भी पढ़ें-
मुखिया प्रत्याशी रेशमा देवी ने जीत हासिल की
बक्सर के हरपुर-जयपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रेशमा देवी ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 1867 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी को कुल 1640 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 227 है.
मुखिया प्रत्याशी उर्मिला देवी ने जीत हासिल की
वसुधर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी उर्मिला देवी ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 2865 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरस्वती देवी को कुल 1607 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 1258 है.
सुरौली से दिलीप कुमार बने विजयी
समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड के मुस्तुफापुर से सीता देवी, सुरौली से दिलीप कुमार, चोरा टभका से बीणा देवी, गंगौली पंचायत से मनोज यादव, साखमोहन से गुंजन कुमारी हुई विजयी.
मुखिया प्रत्याशी कविता चौबे ने जीत हासिल की
बक्सर के बड़कगाव पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कविता चौबे ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 1612 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी तारमुन्नी देवी को कुल 1429 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 183 है.
मुखिया प्रत्याशी हरेंद्र चौहान ने हासिल की जीत
बक्सर के नारायणपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी हरेंद्र चौहान ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 1915 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजू प्रसाद गुप्ता को कुल 1261 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 654 है.