Bihar Panchayat Election Results: बक्सर के हकीमपुर पंचायत में हंगामा, पुलिस ने मुखिया समर्थकों पर किया लाठीचार्ज

चौथे चरण में जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद के लिए बीते बुधवार को मतदान हुआ था. आज मतों की गिनती हो रही है.

abp news Last Updated: 22 Oct 2021 11:54 PM
मुखिया प्रत्याशी रेशमा देवी ने जीत हासिल की

बक्सर के हरपुर-जयपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रेशमा देवी ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 1867 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी को कुल 1640 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 227 है.

मुखिया प्रत्याशी उर्मिला देवी ने जीत हासिल की

वसुधर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी उर्मिला देवी ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 2865 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरस्वती देवी को कुल 1607 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 1258 है.

सुरौली से दिलीप कुमार बने विजयी

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड के मुस्तुफापुर से सीता देवी, सुरौली से दिलीप कुमार, चोरा टभका से बीणा देवी, गंगौली पंचायत से मनोज यादव, साखमोहन से गुंजन कुमारी हुई विजयी.

मुखिया प्रत्याशी कविता चौबे ने जीत हासिल की

बक्सर के बड़कगाव पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कविता चौबे ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 1612 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी तारमुन्नी देवी को कुल 1429 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 183 है.

मुखिया प्रत्याशी हरेंद्र चौहान ने हासिल की जीत

बक्सर के नारायणपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी हरेंद्र चौहान  ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 1915 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजू प्रसाद गुप्ता को कुल 1261 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 654 है.

मुखिया प्रत्याशी मनीषा शुक्ला ने हासिल की जीत

बक्सर के हरपुर जलवासी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मनीषा शुक्ला ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 907 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बिंदु देवी को कुल 854 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 53 है.

मुखिय समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार के बक्सर जिले के हकीमपुर पंचायत में मुखिया पद पर विनोद सिंह ने जीत हासिल की. उनकी जीत से समर्थकों में खुशी की लहर है. हालांकि चुनाव में जीत के बाद जश्न मनाने के दौरान भारी बवाल की बात सामने आई है. बवाल को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी है.

बिंदु देवी दूसरी बार बनीं मुखिया

इटाढ़ी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बिंदु देवी ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 1966 मत प्राप्त हुए हैं. उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी चांदनी देवी को कुल 1498 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 468 है. यहां से बिंदु देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही.

अशोक साह ने 623 वोटों के अंतर से हासिल की जीत

बक्सर के उनवास पंचायत से मुखिया पद पर अशोक साह ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 2456 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नारायण साह को कुल 1833 मत प्राप्त हुए हैं. मतों का अंतर 623 है.

कल्पना देवी बनेंगी जिला परिषद सदस्य

सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 से जिला परिषद प्रत्याशी कल्पना देवी 15500 मतों से विजयी हुईं. 

ममता कुमारी ने हासिल की जीत

समस्तीपुर के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 38 से ममता कुमारी 6245 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. वहीं, उनके निकटतम प्रत्याशी पूनम देवी को 4919 मत प्राप्त हुए हैं.

अमर राम होंगे इंदौर पंचायत के मुखिया

बक्सर के इंदौर पंचायत के मुखिया पद से अमर राम विजयी हुए. उन्हें कुल 1389 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कुमार को कुल 709 मत प्राप्त हुए हैं. दोनों के बीच मतों का अंतर 680 है.

मोहम्मद अरमान मलिक को जीत हासिल हुई

बक्सर के इटाढ़ी प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 05 (पश्चिमी) से मोहम्मद अरमान मलिक को जीत हासिल हुई. उन्हें 8479 वोट मिले हैं. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान जिला परिषद सदस्य सुधा देवी को 5527 मत मिले हैं. मोहम्मद अरमान मलिक 2952 मतों से विजई हुए हैं.

समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड की कई पंचायतों का परिणाम आया

समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड की भरपुरा पंचायत से मुखिया पद पर भगवान साह ने 2,309 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. वहीं, बाजितपुर बंबैया पंचायत से मुखिया पद पर शुशील चौधरी ने 1,683 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. महिसी पंचायत से मुखिया पद पर रामप्रवेश राय ने 1,286 मत प्राप्त कर चुनाव जीता है. केराय पंचायत से मुखिया पद पर चन्द्रमनी प्रसाद सिंह ने 1,407 मत प्राप्त कर विजयी हुए हैं. चकहबीब पंचायत से मुखिया पद पर रामसेवक साह ने 1,904 मत प्राप्त कर किया जीत हासिल की है. कल्याण उत्तर पंचायत से मुखिया पद पर ललिता देवी 737 मतों के अंतर से जीत मिली है. मोहम्मदपुर सकरा पंचायत से मुखिया पद पर वंदना देवी ने 1,937 मत प्राप्त कर मुखिया पद पर जीत हासिल की है.

बक्सरः इटाढ़ी की बिझोरा पंचायत से पिंटू की जीत

बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड की बिझोरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राजेंद्र सिंह उर्फ पिंटू को कुल 1,563 मत प्राप्त हुए. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी विभा देवी को 1,417 मत मिला. 146 मतों के अंतर से पिंटू को जीत मिली.

करजाइन-1 एवं बायसी-2 के मुखिया पद का परिणाम आया

सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड की 16 पंचायत का मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ हो गया था. करजाइन-1 एवं बायसी-2 के मुखिया पद का परिणाम आ चुका है. करजाइन से ललिता देवी ने 2,142 मत प्राप्त कर 710 मतों से जीत हासिल की जबकि बायसी से इंदु देवी ने जीत हासिल की है.

अतरौना पंचायत से मुखिया बने सचिंद्र सिंह

बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड की अतरौना पंचायत से मुखिया पद के लिए सचिंद्र सिंह को कुल 1,412 मत मिले. वहीं, इनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश सिंह को कुल 1,388 मत मिला. 24 मतों के अंतर से सचिंद्र सिंह की जीत हुई.

वार्ड संख्या-6 से जिला परिषद से ललिता देवी की जीत

सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड की वार्ड संख्या-6 से जिला परिषद से ललिता देवी ने प्रियंका आनंद को लगभग 1000 मतों से हराकर जीत हासिल की है.

सत्तर कटैया प्रखंड की तीन पंचायतों के मुखिया का परिणाम घोषित

सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के चौथे चरण की मतगणना हो रही है. इसमें सत्तर कटैया प्रखंड की तीन पंचायतों के मुखिया का परिणाम घोषित किया गया है. रकिया पंचायत की मुखिया गीता देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंदा देवी को 193 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है. वहीं सत्तर कटैया प्रखंड की पुरीख पंचायत से मुखिया प्रत्याशी ब्रह्मदेव सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामकृष्ण यादव को 31 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है. इसके अलावा पचगछिया पंचायत का भी मुखिया पद का परिणाम घोषित किया गया है. इसमें कन्हैया कुमार उर्फ रोशन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमन सिंह को 268 मतों से हराकर जीत हासिल की है.

बैकग्राउंड

बिहार में पंचायत चुनाव के तहत हुए चौथे चरण के मतदान के बाद आज काउंटिंग हो रही है. चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हुआ था. 22 और 23 अक्टूबर को मतगणना होनी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद के लिए बीते बुधवार को मतदान हुआ था.


36 जिलों के 53 प्रखंड जहां चौथे चरण में हुआ था मतदान



  • नालंदा जिले के इस्लामपुर व राजगीर प्रखंड

  • गया जिले के कोंच और गुरुआ प्रखंड

  • नवादा जिला के अकबरपुर प्रखंड

  • औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड

  • जहानाबाद जिला के हुलासगंज प्रखंड

  • बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड

  • भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड

  • कैमूर जिले के चांद प्रखंड

  • गोपालगंज जिला का कटेया और पंचदेवरी प्रखंड

  • वैशाली जिला का लालगंज व चेहराकलां प्रखंड

  • सीतामढ़ी का डुमरा प्रखंड

  • दरभंगा जिले के मनीगाछी व तारडीह प्रखंड

  • मधुबनी जिला का राजनगर और खजौली प्रखंड

  • मुजफ्फरपुर जिला का मुसहरी और बोचहां प्रखंड

  • पूर्वी चंपारण जिला का केसरिया और ढाका प्रखंड

  • पश्चिम चंपारण जिला का बगहा-01 प्रखंड

  • समस्तीपुर जिला का विभूतिपुर प्रखंड

  • सुपौल जिला का राघोपुर प्रखंड

  • सहरसा जिला का सत्तरकटैया प्रखंड

  • मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर और शंकरपुर प्रखंड

  • रोहतास जिले के सासाराम और तिलौथू प्रखंड

  • पटना जिले के दुलहिनबाजार और बिहटा प्रखंड

  • अरवल जिले के कलेर प्रखंड

  • सारण जिले के सारण और पानापुर प्रखंड

  • सिवान जिला का गुठनी, मैरवा और नौतन प्रखंड

  • किशनगंज जिला का किशनगंज प्रखंड

  • पूर्णिया जिला का धमदाहा प्रखंड

  • कटिहार जिला का मनसाही, फलका और समेली प्रखंड

  • अररिया जिले का नरपतगंज प्रखंड

  • लखीसराय जिला का रामगढ़चौक प्रखंड

  • बेगूसराय जिला का नावकोठी और खोदावंदपुर

  • खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड

  • मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड

  • जमुई जिले के सोनो प्रखंड

  • भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड

  • बांका जिले के बौंसी प्रखंड


यह भी पढ़ें- 


Bihar Weather News: सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर समेत 7 जिलों में अलर्ट जारी, बारिश के साथ हो सकता वज्रपात


Ram Nath Kovind Patna: महावीर मंदिर और पटना साहिब में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टेका मत्था, देखें तस्वीरें

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.