Bihar Panchayat Election: पहले चरण का मतदान हुआ संपन्न, 10 जिलों में लोगों ने डाले वोट
आज पहले चरण का चुनाव है और इसमें 12 प्रखंडों में मतदान हो रहे हैं. सुबह सात बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे. बांका के अलवा भी कई जगहों से बायोमीट्रिक में गड़बड़ी की शिकायत मिली है.
Panchayat Chunav Live Updates: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) में कुल 11 चरणों में मतदान होने हैं. आज पहले चरण का मतदान है और इसमें 10 जिलों के 12 प्रखंड शामिल हैं. पहले चरण में रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, जमुई और बांका में मतदान है. सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान होना है. इसको देखते हुए मतदान केंद्रों पर लोग धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं. शाम पांच बजे बाद भी कतार में खड़े मतदाताओं को वोट देने को मौका मिलेगा. गुरुवार को प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट देने के लिए कहा.
पंचायत चुनाव के पहले चरण में जुमई के सिकंदरा प्रखंड में मतदान हो रहा है. मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने की शिकायत भी मिल रही है. सुबह सात बजे से ही लोग केंद्र पर पहुंचने लगे थे. मतदान में गड़बड़ी ना हो इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू होना था लेकिन शुरुआत में ही कई कई मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी की शिकायत मिलने लगी.
- पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है.
- बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर में पंचायत में अबतक 47 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान.
- बिहार के बांका जिले में एक से तीन बजे तक का 47 प्रतिशत मतदान हुई है.
- तारापुर में 12 बजे तक 15 फीसद मतदान हुआ.
- बांका में एक बजे तक 36 फीसद मत पड़ा है.
- तारापुर में 1 बजे तक 22 फीसद मतदान हुआ.
- बांका में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत 10 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया.
- बांका के धोरैया में 11 बजे तक 18 फीसद मतदान हुआ.
- मुंगेर के तारापुर प्रखंड की 10 पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है. 110 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मध्य विद्यालय रणगांव मतदान केंद्र संख्या-39 को आदर्श केंद्र बनाया गया है. 254 पदों के लिए 908 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- बांका के धोरैया में बायोमीट्रिक काम नहीं करने की वजह से उसे मतदान केंद्र से हटा दिया गया. सुबह दस बजे तक 9.7 फीसद मतदान हुआ था.
- रोहतास में सुबह 8.30 बजे ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली. दावथ प्रखंड क्षेत्र की शाहिना पंचायत वार्ड नंबर 14 महुआरी, संझौली प्रखंड अंतर्गत चैता बहोरी बूथ संख्या 12 और 13 पर बायोमीट्रिक में गड़बड़ी के चलते थोड़ी देर के लिए मतदान रुका.
कैमूर के कुदरा प्रखंड में आज चुनाव हो रहा है. शुक्रवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. कुदरा प्रखंड के 174 बूथों में कई जगहों पर बायोमीट्रिक सिस्टम फेल हो गया. राम जानकी मध्य विद्यालय सकरी के बूथ नंबर 165 पर बायोमीट्रिक सिस्टम फेल होने से आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. यहां 92 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. 174 बूथ में 50 अतिसंवेदनशील हैं. आज 1,01,454 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान के दौरान ईवीएम मशीन खराब होती है तो तत्काल 10 मिनट के अंदर क्लस्टर से ही बदला जाएगा.
बांका के धोरैया में पांच पदों के लिए 2,375 प्रत्याशी
बांका के धोरैया में मतदान शुरू हो गया है. लोग सात बजे से ही पहुंचने लगे थे. यहां कुल 298 बूध बनाए गए हैं. धोरैया प्रखंड में मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच एवं वार्ड सदस्य सहित पांच पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर 2,375 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें मुखिया पद के लिए 163, सरपंच पद के लिए 116, पंचायत समिति पद के लिए 168, वार्ड के लिए 1,404, पंच के लिए 499 एवं जिला परिषद के तीन सीट के लिए 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. जिनके भाग्य का फैसला एक लाख 60 हजार 602 मतदाता करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 84,904 जबकि महिला मतदाता 75,698 हैं.
गया के दो प्रखंडों में बनाए गए 478 मतदान केंद्र
गया में पहले चरण में बेलागंज और खिरजरसराय प्रखंड में मतदान होना है. सुबह सात बजे से ही लोग मतदान करने के लिए पहुंचने लगे हैं. दोनों प्रखंडों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इन दो प्रखंडों में बेलागंज में 275 और खिजरसराय में 203 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रखंड वार सुपर जोन में बांटते हुए प्रत्येक जोन में एडीएम स्तर एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. बेलागंज में पांच जोन और खिजरसराय में तीन जोन गठित करते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है. दोनों प्रखंडों से कुल 3,217 प्रत्याशी मैदान में हैं.
पहले चरण में आज इन प्रखंडों में होगा मतदान
रोहतास (दावथ व संझौली)
कैमूर (कुदरा)
गया (बेलागंज, खिजरसराय)
नवादा (गोविंदपुर)
औरंगाबाद (औरंगाबाद)
जहानाबाद (काको)
अरवल (सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर)
मुंगेर (तारापुर)
जमुई (सिकंदरा)
बांका (धोरैया)
यह भी पढ़ें-