कैमूरः जिले के दुर्गावती प्रखंड में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तहत दूसरे चरण का मतदान हुआ था. शुक्रवार को मतगणना के दौरान जिला परिषद भाग-2 के बूथ नंबर-147 की ईवीएम खराब हो गई. काफी देर बाद भी मशीन ठीक नहीं हुई तो चुनाव आयोग से निर्देश मांगा गया. इस संबंध में आयोग ने बूथ नंबर-147 पर जिला परिषद का चुनाव फिर से कराने के लिए कहा और इसके लिए चार अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है.


बताया जाता है कि उसी दिन मतगणना भी होगी. जिला परिषद भाग-2 से 27 प्रत्यासी मैदान में हैं. पंचायत चुनाव में कैमूर जिले में मतगणना के दौरान पहली बार ईवीएम में खराबी सामने आई है. ईवीएम खराब होने से आयोग के फैसले के बाद पुनः मतदान कराने के फैसले की लोग सराहना भी कर रहे हैं. वहीं, 27 प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन एक बार फिर से बढ़ गई है.


प्रयास के बाद भी ठीक नहीं हुई ईवीएम


इस संबंध में मोहनिया के एसडीएम ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में 29 सितंबर को मतदान हुआ था. शुक्रवार की सुबह आठ बजे से बाजार समिति मोहनिया में काउंटिंग की जा रही थी. सभी प्रत्याशियों का रिजल्ट आ चुका था. जिला परिषद भाग-2 से बूथ नंबर-147 की एक ईवीएम खराब हो गई थी. उसे इंजीनियर द्वारा कई बार ठीक कराने का प्रयास किया गया लेकिन ठीक नहीं हुआ. अंत में चुनाव आयोग से इसके लिए दिशा-निर्देश मांगा गया. आयोग द्वारा बूथ नंबर-147 पर फिर से चार अक्टूबर को मतदान कराने के लिए हरी झंडी दी गई. मतदान के बाद उसी दिन बाजार समिति मोहनिया में उस ईवीएम में पड़े वोट की गिनती की जाएगी. उसके बाद फैसला सुनाया जाएगा.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: JDU पर RJD का निशाना, ‘ना नीति आयोग की रिपोर्ट मानेंगे और ना ही सहयोगी दल को’


Bihar Politics: ‘छात्र जनशक्ति परिषद’ को मजबूत करने में जुटे तेज प्रताप यादव, युवाओं को सिखाएं राजनीति