Bihar Panchayat Chunav: 'विकास की नैया' पार लगाने वाले को चुनने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह, नदी पार कर डालने पहुंचीं वोट
महिला मतदाता ने खुलकर बताया कि उन्हें अच्छे मुखिया और सरपंच का बहुत दिनों से इंतजार है. इसलिए सुबह सबसे पहले वे तैयार होकर नाव के सहारे मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया. घर जाकर वे खाना पकाएंगी.
सुपौल: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान हो रहा है. गांव की सरकार चुनने के लिए लोग मतदान कर रहे हैं. हालांकि, महिलाओं मतदाताओं में गांव के विकास की नैया पार लगाने वाले को चुनने के लिए खासा उत्साह दिख रहा है. महिलाएं घर से निकल कर मतदान केंद्र पहुंच रही हैं. प्रदेश के सुपौल जिले के सदर प्रखंड में अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में 26 पंचायतों में 846 पदों के लिए मतदान हो रहा है.
नाव से मतदान करने पहुंची महिलाएं
मतदान के लिए तटबंध के भीतर बसे वोटरों में गजब का उत्साह है. खास कर महिलाएं नाव से बूथों तक पहुंच कर मतदान कर रही हैं. तस्वीर में दिख रही महिलाएं सदर प्रखंड के बसबिट्टी पंचायत की हैं, जो इस बार बेहतर प्रत्याशी का चुनाव करने को आतुर हैं, जिसको लेकर वो पहले मतदान, फिर जलपान के तर्ज पर बूथों तक पहुंच रही हैं.
खास बात ये है कि इस बार के पंचायत चुनाव में महिलाओं ने अपनी भरपूर भागीदारी निभाई है. हर बार चुनाव में तटबंध के भीतर बसे लोग मतदान तो करते ही हैं, लेकिन उनकी तकदीर आज तक नहीं बदली है. इसी कारण इस बार तटबंध के भीतर बसे मतदाता बदलाव की आश लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं.
महिला मतदाताओं ने कही ये बात
महिला मतदाता ने खुलकर मीडिया को बताया कि उन्हें अच्छे मुखिया और सरपंच का बहुत दिनों से इंतजार है. इसलिए सुबह सबसे पहले वे तैयार होकर नाव के सहारे मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया. घर जाकर वे खाना पकाएंगी.
यह भी पढ़ें -