(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार पंचायत चुनाव 2021: दसवें चरण में पटना के चार समेत 53 प्रखंडों में होगा मतदान, देखें सूची
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना को देखें तो दसवें चरण का मतदान 8 दिसंबर को सम्पन्न कराया जाएगा. इस चरण में 34 जिलों के कुल 53 प्रखंडों में मतदान के कराया जाएगा.
पटना: बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव 11 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा. इस दौरान मतदान के साथ साथ मतगणना भी जारी रहेगी और मतदान के दिन ही शाम में उस चरण का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा. बाढ़ को ध्यान में रखते हुए उन प्रखंडों में अंत में मतदान कराया जाएगा जो फिलहाल बाढ़ प्रभावित हैं.
53 प्रखंडों में कराया जाएगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना को देखें तो दसवें चरण का मतदान 8 दिसंबर को सम्पन्न कराया जाएगा. इस चरण में 34 जिलों के कुल 53 प्रखंडों में मतदान के कराया जाएगा. जिन प्रखंडों में तीन नवंबर को मतदान होगा उनकी सूची इस प्रकार है.
जिला प्रखंड
- पटना: घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी
- बक्सर: सिमरी
- रोहतास: करहगर, राजपुर
- नालंदा : रहुई, कतरीसराय
- कैमूर : भभुआ
- भोजपुर : बड़हरा
- गया : बाराचट्टी, मोहनपुर
- नवादा : रोह
- औरंगाबाद : देव, कुटुंबा
- सारण : अमनौर, मढौरा
- सीवान : महराजगंज, दरौंदा
- गोपालगंज : बरौली
- वैशाली : महनार, पटेढ़ी बेलसर
- मुजफ्फरपुर : औराई
- पूर्वी चंपारण : बंजरिया, चिरैया, बनकटवा
- पश्चिमी चंपारण : मंझौलिया
- सीतामढी : सोनवर्षा
- शिवहर : तरियानी, जि प्र नि क्षे-7
- दरभंगा : गौड़ाबरौम, घनश्याम पुर
- मधुबनी : मधेपुर, घोघरडीहा
- समस्तीपुर : बिथान, सिंघिया
- सुपौल : मरौना, निर्मली
- सहरसा : सलखुआ
- मधेपुरा : चौसा, पुरैनी
- किशनगंज: कोचाधामन
- पूर्णियां : बैसा
- कटिहार : बारसोई
- अररिया : जोकिहाट
- लखीसराय : पिपरिया
- शेखपुरा : घाटकुसुम्भा, शेखपुरा जि.प्र.नि.क्षे संख्या - 5
- बेगूसराय : बछवाड़ा, मंसूरचक
- खगड़िया : चौथम, जि प्र नि क्षे संख्या - 9 और 10
- भागलपुर : कहलगांव
- बांका : बेलहर
यह भी पढ़ें -
बिहारः TTE ने मांगा टिकट तो लड़की ने दे दिया दिल, कानपुर से दिल्ली तक होती रहीं प्यार की बातें