पटना: राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मंगलवार को बिहार पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव 11 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा. इस दौरान मतदान के साथ साथ मतगणना भी जारी रहेगी और मतदान के दिन ही शाम में उस चरण का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को जबकि 11वें चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा. बाढ़ को ध्यान में रखते हुए उन प्रखंडों में अंत में मतदान कराया जाएगा जो फिलहाल बाढ़ प्रभावित हैं.
63 प्रखंडों में कराया जाएगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना को देखें तो सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को सम्पन्न कराया जाएगा. इस चरण में 37 जिलों के कुल 63 प्रखंडों में मतदान के कराया जाएगा. जिन प्रखंडों में 15 नवंबर को मतदान होगा उनकी सूची इस प्रकार है.
जिला प्रखंड
- पटना : फुलवारीशरीफ, दनियावां, पटना सदर
- बक्सर : चक्की, चौगाई
- रोहतास : शिवसागर, चेनारी
- नालंदा : चंडी, नूरसराय
- कैमूर : भगवानपुर, रामपुर
- भोजपुर : अगियांव, संदेश
- गया : बोधगया, टनकुप्पा , डोभी
- नवादा : वारसलीगंज, कासीचक
- औरंगाबाद : मदनपुर
- जहानाबाद : मखदुमपुर
- सारण : रिविलगंज, जलालपुर , नगरा
- सीवान : गोरियाकोठी, बसंतपुर
- गोपालगंज : कुचायकोट
- वैशाली : भगवानपुर, गोरौल
- मुजफ्फरपुर : कांटी, मीनापुर
- पूर्वी चंपारण : छौड़ादानों, संग्रामपुर, मेहषी
- पश्चिमी चंपारण : सिकटा, मैनाटांड
- सीतामढी : सुरसंड, परसौनी, बैरगनिया
- शिवहर : शिवहर
- दरभंगा : केवटी, जाले
- मधुबनी : हरलाखी, मधवापुर
- समस्तीपुर : सरायरंजन, मोरवां
- सुपौल : त्रिवेणीगंज
- सहरसा : बनमा इटहरी
- मधेपुरा : बिहारीगंज
- किशनगंज : बहादुरगंज
- पूर्णिया : कसबा, जलालगढ़
- कटिहार : अमदाबाद, मनीहारी
- अररिया : फारबिसगंज
- लखीसराय : सूर्यगढ़ा, जि प नि संख्या - 3 व 4
- शेखपुरा : चेवाड़ा
- बेगूसराय : बेगूसराय
- खगड़िया : खगड़िया जि प नि क्षे संख्या 4 व 5
- मुंगेर : जमालपुर
- जमुई : झाझा
- भागलपुर : रंगरा चौक, गोराडीह
- बांका : शंभूगंज
यह भी पढ़ें -
बिहारः TTE ने मांगा टिकट तो लड़की ने दे दिया दिल, कानपुर से दिल्ली तक होती रहीं प्यार की बातें