पटना: बिहार में पंचायत उप चुनाव का बिगुल बज गया है. आज शनिवार (09 दिसंबर) से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 15 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. ग्राम पंचायत के सभी रिक्त पदों के लिए चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे. बीते सोमवार (04 दिसंबर) को ही राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर पंचायती राज विभाग की ओर से उप चुनाव कराने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.


1675 पदों के लिए होगा ये उप चुनाव


तय तिथि के अनुसार, 16 से 18 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 20 दिसंबर रखी गई है. 28 दिसंबर को मतदान और 30 दिसंबर को मतगणना होगी. पंचायत के कुल 1675 पदों के लिए उप चुनाव होंगे. सुबह सात बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक वोटिंग होगी.


किस पद के लिए कितनी सीटें खाली?


पंचायत उप चुनाव को लेकर बताया गया है कि इसमें जिला परिषद सदस्य के चार पदों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए 21, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 36, पंचायत समिति सदस्य के लिए 20, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 353 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 1241 पद खाली हैं. इस तरह मिलाकर कुल 1675 सीटों के लिए उप चुनाव होना है.


इसमें अलग-अलग जिलों में अलग-अलग पद हैं. नवादा के 12 प्रखंडों में रिक्त विभिन्न पदों के लिए 56 सीटों पर उप चुनाव होना है. इसको लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. यहां मुखिया के एक, सरपंच के एक, वार्ड सदस्य के लिए पांच और ग्राम कचहरी पंच के 49 रिक्त सीटों के मतदान कराया जाएगा. शांतिपूर्ण तरीके से उप चुनाव संपन्न कराने को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया गया है. नामांकन को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो.


यह भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi: नीरज बबलू का बड़ा बयान, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे के एनकाउंटर पर देंगे 10 लाख