Kedar Prasad Gupta On Lalu Yadav: बीजेपी के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने रविवार (07 जून) को पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बिहार सरकार को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को सरकार बनाने की बेचनी बनी हुई है. लालू यादव 17 माह की मलाई का फिर से स्वाद लेने की फिराक में हैं. बिहार सरकार इनके पूर्व मंत्री के विभाग का जांच करवा रही है. दोषी को नहीं बख्शा जाएगा. 


लालू ने साधा पर सरकार पर निशाना 


दरअसल बीते दिनों लालू यादव ने एनडीए की बिहार सरकार को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह सरकार महज कुछ माह की मेहमान है. जिसके बाद बीजेपी कोटे के मंत्री और कुढ़नी से एमएलए केदार प्रसाद गुप्ता ने बयान दिया है कि हमारी एनडीए की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, इसको कोई नहीं रोक सकता है.


बीजेपी के मंत्री ने कहा कि लालू यादव में बेचैनी बनी हुई है कि कैसे फिर से सरकार बना लें. नीतीश कुमार इनके कृत को समझ चुके हैं, अब इनके कृत को हमलोग उजागर करने में लगे हुए हैं. 17 माह की इनकी सरकार को आम आदमी ने देखा कि कैसे इनके मंत्री ने लूट खसोट किया है. इस मामले को हमलोग देख रहे हैं और आगे की कार्रवाई में लगे हुए हैं. 


'कोई भी भ्रष्टाचारी बख्शा नहींं जाएगा'


पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अब तक यह लोग जो कृत किए हैं, विभाग में रह कर लूट और भ्रष्टाचार करने का काम किया है, उसको जांच करवा रहे हैं. कोई भी दोषी बचने नहीं जा रहा है और कोई भी विभाग में लूट भ्रष्टाचार करने नहीं देंगे. हमारी सरकार आरजेडी के मंत्री को दिए गए सभी विभाग की जांच करवा रही है और ऐसे कोई भी मंत्री जो लूट किए हैं, उसको बक्शा नहीं जाएगा. हमारी सरकार भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेजने का काम करेगी.


ये भी पढ़ेंः VIDEO: तेज प्रताप यादव की शिव भक्ति का अंदाज देखिए, दिल्ली के शनिधाम में ऐसे किया रुद्राभिषेक