हाजीपुरः फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर एक तरफ चर्चा है तो दूसरी ओर पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने इसे बीजेपी का चुनावी बम बता दिया है. पप्पू यादव बुधवार को  हाजीपुर पहुंचे थे. यहां विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के नामांकन को लेकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. 


पप्पू यादव ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश की जा रही है. इसे चुनावी फायदे के लिए किया गया है. बीजेपी वालों ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और इस फिल्म के माध्यम से बम फोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को उन्होंने अपनी पत्नी रंजीता रंजन के साथ देखी है. इस फिल्म में कहानी के साथ बहुत ज्यादा छेड़छाड़ की गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Topper List 2022: साइंस में सौरभ कुमार टॉपर, कॉमर्स में अंकित कुमार ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट


'फिल्म में दिखाई जा रही गलत चीज'
पप्पू यादव ने कहा कि जिस समय यह घटना घटी थी उस समय राजीव गांधी ने पदयात्रा किया था और राष्ट्रपति के घर का घेराव किया था. उस समय बीजेपी नेता बीपी सिंह और अटल जी चुप थे, जो गलत तरीके से 370 लागू किया गया है उसे इस फिल्म के माध्यम से सही साबित करने की कोशिश की जा रही है और लोगों में नफरत भरी जा रही है.


'रोजगार और शिक्षा की जरूरत'
फिल्म में किरदार निभाने वाले सभी हीरो नफरत पैदा करने वाले हैं और संघ के हैं. इस तरीके की गलत फिल्म को अपने राज्यों में टैक्स फ्री करना इससे बड़ा और जुर्म कुछ नहीं हो सकता. फिल्म में जो दिखाया गया है वह सिर्फ और सिर्फ नफरत के लिए है, लेकिन देश के युवाओं को रोजी-रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की जरूरत है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: MLA की धमकी- टेंडर नहीं डालना है, हम मैनेज कर दिए हैं, ठेकेदार बोला- विधायक हो विधायक रहो, AUDIO VIRAL