पप्पू यादव की मांग- पुलिस के पास हो अपराधियों को देखते ही गोली मारने का अधिकार
पप्पू यादव ने कहा कि राज्य की जनता को बचाने के लिए अपराधियों का खत्म होना जरूरी है. इसलिए बिहार सरकार को अपराधियों के लिए शूट एट साईट का आदेश देना चाहिए. पुलिस को फ्री हैंड दिया जाए ताकि वो अपराधियों को देखते ही गोली मार सके.
![पप्पू यादव की मांग- पुलिस के पास हो अपराधियों को देखते ही गोली मारने का अधिकार Bihar: Pappu Yadav's demand - Police should have the right to shoot criminals on sight ann पप्पू यादव की मांग- पुलिस के पास हो अपराधियों को देखते ही गोली मारने का अधिकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/13210444/images-2021-01-12T210341.093_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: इंडिगो एयरलाइन्स के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद सूबे के सियासी पारा चढ़ गया है. विपक्ष सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घेर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि रूपेश सिंह की किसी से दुश्मनी नहीं थी. उन्हें किसी शूटर ने गोली मारी है. इस घटना को एक सोची-समझी गहरी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. इसकी परतों को खोलने के लिए सीबीआई से जांच बहुत जरूरी है.
पुलिस को फ्री हैंड दे सरकार
अपराधियों के लिए शूट एट साईट की मांग करते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अपराध रोज बढ़ते जा रहे हैं. अखबार के पन्ने हत्या, लूट और बलात्कार की खबरों से भरे पड़े हैं. राज्य की जनता को बचाने के लिए अपराधियों का खत्म होना जरूरी है. इसलिए बिहार सरकार को अपराधियों के लिए शूट एट साईट का आदेश देना चाहिए. पुलिस को फ्री हैंड दिया जाए ताकि वो अपराधियों को देखते ही गोली मार सके.
कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि घटनास्थल के एक किलोमीटर के दायरे में नेताओं और अधिकारियों के आवास हैं. पुलिस पैट्रोलिंग होती है, फिर भी अपराधी दिनदहाड़े हत्या कर निकल जाते हैं और प्रशासन कुछ नहीं कर पाता है. उन्होंने इस हत्याकांड में राजनीतिक साजिश की संलिप्तता की भी आशंका जताई है.
पुलिस के साथ मिलकर शराब तस्करी कर रहे तस्कर
उन्होंने कहा कि पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने दलों से अपराधियों को निकाले. जन प्रतिनिधियों के संरक्षण में भू और बालू माफिया तांडव मचा रहे हैं. शराबबंदी का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि शराब की तस्करी कर छोटे अपराधी आज बड़े अपराधी बन गए हैं. पुलिस के साथ मिलकर अपराधी शराब की तस्करी कर रहे हैं और दूसरे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और जनता त्रस्त है.
मालूम हो कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ऑफिस से लौट रहे इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की अपराधियों ने गोलियों से भून दिया और फरार हो गए. इधर आननफानन उन्हें इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें -
बिहार: मुजफ्फरपुर में चार युवकों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, फिर जिंदा जलाकर कर दी हत्या बिहार: चर्चित नवरुणा कांड में सीबीआई जांच रिपोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे परिजन![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)