Passenger Bus Caught Fire In Kishanganj: किशनगंज शहर में एक यात्री बस में अचानक आग लग गई, जिसके बाद देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई. बस में बैठे यात्रियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. इस दौरान मौके पर काफी चीख पुकार मच गई. लोग इधर से उधर आग को बुझाने की कोशिश में भागने लगे. बाद में घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बस में लगी आग को बुझाया.
सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक समीर ट्रैवल बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही थी, जिसमें तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे. बस में बैठे यात्री किसी तरह बस से कूद कर अपनी जान बचाने में सफल हुए. घटना सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्य पथ 27 खगड़ा के निकट की है. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई.
यात्रियों ने बताया कि अचानक बस में धुआं निकलता हुआ देखा गया और देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद चालक, कंडक्टर सहित अन्य सदस्य बस को छोड़ कर फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना अध्यक्ष संदीप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
राष्ट्रीय उच्य पथ पर यातायात हुआ बाधित
इस दौरान राष्ट्रीय उच्य पथ पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. यात्रियों ने बताया कि उनका सारा सामान जलकर राख हो गया. यात्री अपने समान के जल जाने के कारण काफी हताश और परेशान थे. गनीमत ये रही कि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस बस ड्राइवर और कंडक्टर की खोज में लगी है. हालांकि कि बस में आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः 'बस वोट के लिए ही केंद्र सरकार...', वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन बिल पर तेजस्वी यादव का निशाना