हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय में सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कोरोना की वजह से कार्यक्रम को छोटा रखा गया. इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के जेनरल मैनेजर ललित चंद्र त्रिवेदी ने तिरंगे को सलामी दी और रेल पुलिस के जवानों की सलामी परेड देखी.
बंदिशों का दौर अब होगा खत्म
जोनल मुख्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने माना कि कोरोना और उसको लेकर लगाई गई बंदिशों की वजह से बीता साल यात्रियों के लिए मुश्किलों भरा रहा. लेकिन पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना की बंदिशों का दौर अब खत्म होने वाला है. जल्द ही रेलवे की सभी बंदिशें खत्म कर ना केवल यात्रियों को राहत देगी. बल्कि रेलवे अपनी पुरानी सुविधाओं के साथ जनता के बीच होगा .
जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना की वजह से बीता साल सभी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. लेकिन रेलवे ने इसे एक अवसर के रूप में लिया और कई नए पुल और महासेतु बनवाये. हालांकि, इस दौरान आम जनता को काफी तकलीफ हुई क्यूंकि सभी ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं था और कोरोना की वजह से कई बंदिशें लगाई गई थीं. उम्मीद है कि बहुत जल्द ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा और यात्रिओं को जो सुविधा मिलती थी वो शुरू हो जायेगी. कोरोना की वजह से परेशानियों का जो दौर था वो अब गुजरने वाला है.
कोरोना काल में लगाया गया था रोक
गौरतलब है कि कोरोना काल में संक्रमण न फैले इसे ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के परिचालन पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गयी थी. हालांकि, बाद में लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था. मौजूदा समय में भी सभी ट्रेन सामान्य रूप से नहीं चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
क्या चिराग पासवान के प्रति बीजेपी अब भी रखती है 'सॉफ्ट कॉर्नर'? जेडीयू ने कही बड़ी बात
बिहार: BJP के इस MLA ने पास की BPSC की परीक्षा, कहा- समाज सेवा करना है लक्ष्य