पटना: बिहार की राजधानी पटना के एक निजी हॉस्पिटल में मंगलवार को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के परिजन जमकर हंगामा करने लगे. मामला जक्कनपुर थाना अंतर्गत दुपुलवा स्थित निजी हॉस्पिटल का है, जहां छपरा निवासी बच्चन सिंह को लिवर इंफेक्शन के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन आज उनकी मौत हो गई.


बिना लाइसेंस का डॉक्टर कर रहे हैं इलाज


मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध रूप से हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है. वहीं गलत इलाज कर पैसे की उगाही का धंधा चलाया जा रहा है. परिजनों का कहना है उक्त हॉस्पिटल में मरीजों के जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. फिलहाल, हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जक्कनपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


मालिक के खिलाफ चलाया जाए हत्या का मामला


मरीज की मौत के बाद परिजनों की मांग है कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट और मालिक के खिलाफ अपराध और हत्या का मामला चलाया जाए. उन्होंने कहा कि यहां कई ऐसे डॉक्टर मौजूद हैं, जिनके पास संबंधित मरीज के इलाज करने की डिग्री नहीं है. स्पेशलिस्ट नहीं होने के बावजूद भी यहां लोग बीमारों का इलाज कर रहे हैं.


इधर, जांच टीम को लीड कर रहे एसआई हृदयनंद यादव का कहना है कि मरीज की इलाज के क्रम में मौत हुई है फिलहाल हम पूरी तहकीकात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही हम इस पूरे मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें -


युवक ने महिला MLA के साथ की छेड़खानी, विधायक ने सरेआम जड़ दिया थप्पड़



देशभर में लागू होगी बिहार की ये योजना, वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने दिया प्रस्ताव