Bihar News: सीएम नीतीश कुमार चौथी बार बने बिहार विधान परिषद के सदस्य, इन 10 एमएलसी ने भी ली शपथ
Bihar Legislative Council: बिहार विधान परिषद में सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 11 एमएलसी को शपथ दिलाई. इस मौके पर जेडीयू और बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
![Bihar News: सीएम नीतीश कुमार चौथी बार बने बिहार विधान परिषद के सदस्य, इन 10 एमएलसी ने भी ली शपथ Bihar Patna 11 members of Legislative Council including cm Nitish Kumar took oath ann Bihar News: सीएम नीतीश कुमार चौथी बार बने बिहार विधान परिषद के सदस्य, इन 10 एमएलसी ने भी ली शपथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/1ace694023b7b6e49e704fce8846838317150802317601008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MLC Took Oath In Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार (07 मई) को चौथी बार बिहार विधान परिषद के सदस्य के तौर पर शपथ ली है. नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मंत्री मंगल पांडे समेत 11 एमएलसी ने बिहार विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण की.
विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेने वालों में आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉक्टर उर्मिला ठाकुर बीजेपी कोटे से बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह भी हैं. वहीं जनता दल यूनाइटेड से खालिद अनवर और सैयद फैसल अली ने शपथ ली. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन दूसरी बार और भाकपा माले से शशि यादव भी नवनिर्वाचित सदस्य बनीं.
सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने दिलाई शपथ
बिहार विधान परिषद के सभागार में सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिषद की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. दरअसल बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर सीएम नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, शाहनवाज हुसैन, संतोष सुमन समेत कई दिग्गज नेताओं का कार्यकाल सोमवार 6 मई को पूरा हो गया था. अब 11 सीटों में से 3 बीजेपी, 3 जेडीयू, 3 आरजेडी, 1 हम और 1 माले के सदस्य ने शपथ ले ली है.
2005 से सीएम नातीश हैं विप के सदस्य
बता दें कि साल 2005 से भले ही बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार रही हो, लेकिन एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बार-बार विपक्ष ने तंज करते हुए कहा है कि आप बैक डोर से मुख्यमंत्री बनते हैं. दरअसल 2005 में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो वह बिहार विधान परिषद के सदस्य थे. 2005 से ही लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद के सदस्य रहते हुए ही बिहार की सत्ता को चला रहे हैं और आज एक बार फिर वो विधान परिषद के सदस्य बन गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Elections: 'जब तक जिंदा हूं ना आरक्षण खत्म होगा ना संविधान', नालंदा में गरजे चिराग पासवान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)