Bihar News: 'डॉक्टरों ने काफी सैक्रिफाइस किया है, अत्याचार बर्दाश्त नहीं', कोलकाता की घटना पर बोले पटना AIIMS के डायरेक्टर
AIIMS Director Dr GK Paul: एम्स के डायरेक्टर ने कहा कि कोलकाता की घटना के बाद हमने यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है. सीसीटीवी फुटेज से निगरानी हो रही है. मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं.
![Bihar News: 'डॉक्टरों ने काफी सैक्रिफाइस किया है, अत्याचार बर्दाश्त नहीं', कोलकाता की घटना पर बोले पटना AIIMS के डायरेक्टर Bihar Patna AIIMS director Dr GK Paul reaction on rg kar hospital rape case kolkata ann Bihar News: 'डॉक्टरों ने काफी सैक्रिफाइस किया है, अत्याचार बर्दाश्त नहीं', कोलकाता की घटना पर बोले पटना AIIMS के डायरेक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/13/21bb43a772fcd88f529cab92ca0586a417235596623911008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Patna AIIMS Director Dr GK Paul Reaction: पटना एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर जीके पॉल ने आज मंगलवार को एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि कोलकाता में जिस तरह से घटना हुई है, उस समय से बहुत डिस्टर्ब हो गया हूं. डॉक्टरों ने मरीजों के लिए काफी सैक्रिफाइस किया है. डॉक्टरों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डॉक्टरों को सेफ्टी सिक्योरिटी नहीं मिलेगी तो अपनी सेवा कैसे दे पाएंगे? उन्होंने कहा कि सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो, डॉक्टरों को सुरक्षा दी जाए.
मरीजों की समस्या पर डायरेक्टर ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि घटना के विरोध में एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों, स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया है. उनको लेकर मेरी सहानुभूति है. ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया गया है. इससे मरीजों को दिक्कत हो रही है. वो हमारे लिए बड़ी समस्या है. कई डॉक्टरों की छुट्टी रद्द की गई है. उन लोगों को काम पर लगा रहे हैं. कुछ डिपार्टमेंट्स हैं, जो मरीजों सर्विस में डायरेक्ट नहीं रहते हैं. इनको भी वहां ड्यूटी पर लगाएंगे.
हड़ताल पर जो डॉक्टर्स हैं उनको भी काम पर लगाया जाएगा. रोज ओपीडी में सात-आठ हजार मरीज आते हैं. इमरजेंसी ओटी और अन्य वार्ड में सेवाएं चालू हैं. कोलकाता की घटना के बाद से हमने यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है. गार्ड की तैनाती की गयी है. सीसीटीवी फुटेज से निगरानी हो रही है. मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं.
घटना को लेकर डॉक्टरों में नाराजगी
बता दें कि कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीजी छात्रा के साथ बलात्कार के बाद हुई हत्या के विरोध में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफआरओडीए) ने सभी अस्पतालों में ओपीडी कार्य बहिष्कार का आह्वान किया है. पटना एम्स में डॉक्टरों ने भी प्रदर्शन किया है, घटना को लेकर डॉक्टरों में नाराजगी है.
डॉक्टरों ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. ये लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार से डॉक्टरों को हर हाल में सुरक्षा दिए जाने की अपील की है. मृतक छात्रा के परिजनों को मुआवजा और आरोपी को फांसी देने की मांग की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)