Anant Singh Parole: मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को जेल से बाहर आने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. दरअसल अनंत सिंह ने अस्वस्थ होने और बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए जेल अधीक्षक से 15 दिनों की पैरोल मांगी थी, जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं थीं. माना जा रहा था कि अनंत सिंह फिलहाल पैरोल पर बाहर आ सकते हैं.  


इसे लेकर अनंत सिंह के समर्थकों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा था. मंगलवार (30 अप्रैल) को अनंत सिंह को पैरोल मिलनी थी, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतिम कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अनंत सिंह को पैरोल ग्रांट नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक सारी प्रक्रिया पूरी है. सिर्फ गृह विभाग से अब तक पैरोल के लिए मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में अब अनंत सिंह को बाहर आने के लिए 24 घंटे का इंतजार और करना पड़ सकता है.


गृह विभाग से मंजूरी मिलना है बाकी


सीएम नीतीश कुमार इस समय मधेपुरा में हैं. उम्मीद है कि शाम तक उनके हस्ताक्षर के बाद कल अनंत सिंह बाहर आ सकते हैं. अनंत सिंह जेल से बाहर निकलते ही अपने पैतृक आवास लदमा जाने वाले थे, जहां उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई थी, ये खबर सुनकर उनके समर्थकों में थोड़ी मायूसी जरूर हुई है. 


दरअसल अनंत सिंह की पत्नी निलम देवी जो मोकामा से आरजेडी की विधायक हैं, उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदल लिया और सीएम नीतीश के साथ हो गईं. जेडीयू में आने के बाद ये चर्चा तेज हो गई कि अनंत सिंह को इसका फायदा मिल सकता है.


बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए मांगी है पैरोल


अनंत सिंह की इन दिनों तबीयत भी खराब चल रही है. कुछ दिन पहले ही पटना के आईजीआईएमएस में उन्हें भर्ती कराया गया था. अब बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए अनंत सिंह ने जेल अधीक्षक से 15 दिनों की परौल मांगी है, जो उन्हें मिलने की उम्मीद है. इन सबके बीच राजनीति गलियारों में अनंत सिंह को पैरोल देने के नफे नुकसान पर चर्चा भी खूब हो रही है. 


ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: 'नरेंद्र मोदी के नाम पर लोग कब तक चुनाव जीतते रहेंगे ?', पवन सिंह ने की PM की जमकर तारीफ