पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा के अमनाबाद में एक टापू पर दो गुटों के बीच गुरुवार की सुबह सोन नदी से बालू के अवैध खनन को लेकर खूनी खेल हुआ था. सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं. कहा जा रहा है कि चार लोगों की मौत हुई थी हालंकि सिर्फ एक शव ही मिला है. वहीं जितने लोग घायल हुए हैं वह छुपकर इलाज करा रहे हैं. इस पूरी घटना को लेकर एबीपी न्यूज की टीम शुक्रवार को अमनाबाद के जिस टापू पर घटना घटी वहां पहुंची. हैरान करने वाली तस्वीर दिखी.


शुक्रवार को एबीपी न्यूज की टीम नाव से पहुंची. आज भी पुलिस नहीं थी. कहा जाता है कि कि डर से पुलिस भी यहां नहीं आती है. बालू माफिया आज छुपकर हवाई फायरिंग करने लगे ताकी एबीपी न्यूज की टीम वापस चली जाए. कैमरे में ऐसी-ऐसी तस्वीरें कैद हुई हैं जो पुलिस प्रशासन-खनन विभाग का होश उड़ा देंगी.


कहीं खून के धब्बे तो कहीं गोली का पैकेट


बिहार में बालू खनन पर रोक है लेकिन एबीपी की टीम जब पहुंची तो टापू पर बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा था. बड़ी बड़ी नाव लगी थी. बालू को नाव पर लादकर भेजा जा रहा था. बालू खनन करने के लिए उपयोग होने वाले पोकलेन मशीन को बालू के अंदर छुपाकर रखा गया था, लेकिन पोकलेन दिख रहा था. गोलीबारी की घटना टापू पर जहां हुई वहां खून के धब्बे थे. कहीं गोली का खोखा पड़ा था तो कहीं गोली रखने वाला स्टैंड भी था.



टापू पर बीयर की बोतलें मिलीं


ऐसे तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन टापू पर आने पर ऐसा लगा कि यह झूठ है. यहां बीयर की कई सारी बोतलें मिलीं. ऐसा कहा जा सकता है कि यहां बालू माफिया खनन के दौरान पार्टी करते होंगे. कुछ समय पहले यहां पर पोकलेन मशीन को खनन विभाग और प्रशासन ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया था ताकि बालू माफिया खनन न करें. वो मशीनें जली पड़ी थीं. कुछ क्षतिग्रस्त पोकलेन मशीनें दिखीं.


खबर कवर करने के बाद नाव से टीम वापस लौट गई. बालू माफिया छुपकर हवाई फायरिंग कर रहे थे ताकी टीम चली जाए. नाव से वापस आने के बाद सोन नदी किनारे खड़े ग्रामीणों से बातचीत की गई. ग्रामीणों ने गुरुवार की घटना के बारे में बताया कि वे लोग बहुत डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि बालू माफिया ने उन लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया है. अवैध खनन कर रहे. वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हुई थी.


सवाल सुनकर जवाब नहीं दे पाए थानाध्यक्ष


दो गुटों में खूनी खेल हुआ लेकिन आज पुलिस, प्रशासन की तरफ से इस टापू पर कोई नहीं था. बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार एक गांव की गली में अपनी पुलिस की गाड़ी पर बैठे थे. उनसे कल की घटना के बारे में पूछा गया कि घटनास्थल पर अभी पुलिस क्यों नहीं है? बालू का अवैध खनन जारी है. बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे. कल की घटना पर कहा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. जांच जारी है. बालू माफिया के बीच बालू खनन को लेकर फायरिंग हुई है. एक की मौत हुई है. इस पर जब रिपोर्टर ने कहा कि आपकी ही स्थानीय पुलिस कल कह रही थी कि चार की मौत हुई है. एएसआई ने यह कहा था. पटना एसएसपी ने कहा कि एक की मौत हुई है. यह सुन बिहटा थानाध्यक्ष कुछ बोल नहीं पाए. उन्होंने कहा कि हम एक मौत के बारे में सुने हैं.


एडीजी हेडक्वार्टर जेएस गंगवार ने कहा कि फोजिया और सिपाही गुट के बीच बालू के अवैध खनन को लेकर फायरिंग हुई है. एक एफआईआर दर्ज हुई है. एक की मौत हुई है. कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में घायलों को खोजा जा रहा है. अब तक कोई नहीं मिला है. मतलब कोई घायल नहीं है शायद. अवैध खनन जारी है. इस पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई करेंगे. पुलिस नहीं थी. बीयर की बोतलें थीं. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट में जो भी सामने आया उस पर उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: तेजस्वी यादव को RJD ने बता दिया नीतीश कुमार का 'वारिस', कहा- आगे वही संभालेंगे बिहार


Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान, लालू से कहा- तेजस्वी यादव बन सकते हैं CM, मान लीजिए ये फॉर्मूला