Leopard In Air Force Campus In Patna: राजधानी पटना के बिहटा प्रखंड में एयरफोर्स सेंटर के कैंपस में बने केंद्रीय विद्यालय में तेंदुआ के दिखने से हड़कंप मचा हुआ है. स्कूल और बच्चों के बीच दहशत का माहौल है, जिसके चलते अगले आदेश तक स्कूल को बंद कर दिया गया है. साथ ही वायु सेना केंद्र में चल रहा निर्माण कार्य भी रोक दिया गया है. दरअसल स्कूल में लगे सीसीटीवी में तेंदुआ को चहलकदमी करते हुआ देख गया था.
पुलिस और वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में जुटे
केंद्रीय विद्यालय में तेंदुआ देखे जाने की जानकारी स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी गई है. बीते 48 घंटों से तेंदुए को ढूंढा जा रहा है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. फिलहाल वन विभाग की टीमें कैमरों से निगरानी कर रही हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल भी लगाया गया है. तेंदए का रेस्क्यू जारी है. वहीं सतर्कता बरतते हुए बच्चों की पढ़ाई बंद कर दी गई है. बच्चों के स्कूल में आने-जाने पर भी रोक है.
साल 2020 में भी इसी परिसर में देखा गया था तेंदुआ
तेंदुआ के केंद्रीय विद्यालय में आने को लेकर बच्चों के अभिभावकों के मन में भी कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर तेंदुआ वायुसेना परिसर में कैसे घुसा और कहां से आया. बता दें कि साल 2020 में भी इसी परिसर में तेंदुआ देखा गया था, लेकिन तब भी वन विभाग उसे पकड़ने में नाकाम रहा था. तेंदुए के खतरे को देखते हुए वायुसेना ने स्कूल में प्रवेश और निकासी पर रोक लगा दी है और परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को भी रोक दिया गया है. छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है. बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स में भी तेंदुए का खौफ है.
ये भी पढ़ेंः Diwali 2024: बिहार में सजने लगे दीयों के बाजार, मौसम ने की कुम्हारों के 'चाक' की रफ्तार धीमी