Ravi Shankar Prasad: 'मुकेश सहनी के बयान में हताशा दिखती है', VIP चीफ के विवादित बोल पर रविशंकर प्रसाद का जवाब
Ravi Shankar On Mukesh Sahani: पीएम को लेकर मुकेश सहनी के विवादित बयान पर रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है. वे लालू यादव और राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे. कहा इन लोगों को बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है.
Ravi Shankar Press Conference: पटना में मंगलवार (30 अप्रैल) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने लालू यादव, राहुल गांधी और मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बार-बार कांग्रेस, लालू यादव और तेजस्वी यादव एक ही राग अलापते हैं. बीजेपी संविधान बदल देगी. यह उनकी हताशा है. वहीं मुकेश सहनी के जरिए पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा बोलने पर उन्होंने कहा कि हमारा यह स्तर नहीं है और हम उनके स्तर पर नहीं जाएंगे.
'कांग्रेस के कारण संविधान असुरक्षित है'
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "इन लोगों को बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है. इसलिए संविधान बदल दिए जाने का राग अलापते हैं. दस साल से पीएम मोदी हैं क्या संविधान को छुआ. लालू यादव और कांग्रेस की साठ गांठ है. इन्होंने 90 बार राष्ट्रपति शासन लगाया अकेले इंदिरा गांधी ने 50 बार राष्ट्रपति शासन लगाया. संविधान अगर असुरक्षित है तो कांग्रेस और उनके साथ खड़े लोगों के कारण."
मुकेश सहनी के विवादित बयान पर बोले
वहीं आरक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी आरक्षण के पक्षधर हैं. एससी-एसटी ओबीसी का आरक्षण हमेशा रहेगा. भारत के संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं है. उन्होंने कहा कि हेरिटेज टैक्स और अन्य टैक्स कब का खत्म हो गया. यह राहुल गांधी की माओवादी सोच है. मुकेश साहनी के द्वार पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारा यह स्तर नहीं है और हम उनके स्तर पर नहीं जाएंगे. मुकेश साहनी के बयान में उनकी हताशा दिखती है.
दरअसल वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को पीएम मोदी पर विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने मीडिया से आरक्षण पर बात करते हुए कहा था कि 10 साल से वो क्या कर थे, सिर्फ ताली बजा रहे थे. सहनी ने इस दौरान पीएम के लिए अभद्र शब्द का इस्तेमाल भी किया, जिसे लेकर बीजेपी नेता ने उन पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ेंः Controversial Statement: '10 साल तक सिर्फ ताली बजाते रह गए...', पीएम मोदी पर ये क्या बोल गए मुकेश सहनी