BJP Manifesto: ‘बीजेपी सरकार जो कहती है करती है’, मेनिफेस्टो जारी होने पर BJP नेताओं ने दिया पीएम को धन्यवाद
Lok Sabha Election: बीजेपी का चुनावी मेनिफेस्टो जारी होने पर जहां विपक्ष इसे इधर-उधर की बातें बता रहा है, वहीं बीजेपी के नेताओं ने इसे कल्याणकारी बताया है.
BJP Leader On Manifesto: भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी मेनिफेस्टो रविवार (14 अप्रैल) को जारी कर दिया है. इस पर बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजोपी नेताओं ने इसे शानदार और कल्याणकारी बताया है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमलोग की सरकार में देश का जितना विकास हुआ है, उतना पिछली सरकार के दौरान नहीं हुआ.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा अच्छा मेनिफेस्टो
बीजेपी मेनिफेस्टो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इतना बेहतर मेनिफेस्टो आया है, देश में आज नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों, युवाओं और नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए काम किया. इतना अच्छा मेनिफेस्टो लाकर 2047 का भारत, श्रेष्ठ भारत बने, उसके संकल्प को लाने का काम किया है. इसके लिए प्रधानमंत्री को विशेष तौर पर धन्यवाद देता हूं.
विजय सिन्हा बोले सबका उत्थान और कल्याण होगा
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा है वह किया है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव की जयंती के अवसर पर जो ज्ञान की बात कही गई है, आज युवा, महिला और अन्नदाता सबके उत्थान और कल्याण के लिए और अगले 5 वर्ष कोई भूख से नहीं मरेगा. हर गरीब को अन्य की व्यवस्था की गारंटी पीएम मोदी ने दी है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार का अवसर और तीन करोड़ से ज्यादा नए आवास गरीबों को सुपुर्द करेंगे. आयुष्मान भारत, निरोग रखने के लिए 5 लाख की गारंटी, सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने की गारंटी, सभी भाषाओं को सम्मान, 21वीं सदी के भारत को बढ़ाने की विकसित भारत के संकल्प को स्पष्ट रूप से झलकाया गया है.
हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे'
वहीं बीजेपी के मेनिफेस्टो पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का कहना है कि पीएम मोदी की सरकार में देश का जितना विकास हुआ है उतना पिछली सरकार के दौरान नहीं हुआ है. भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो गया है. ये हमारी सरकार की देन है. आरके सिंह ने कहा कि अगले दो तीन वर्षों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.अभी तक तीन साढ़े तीन करोड़ गरीबों के पास पक्का मकान है. अगले दो तीन वर्षो में सभी गरीबों को पक्का मकान हो जाएगा . उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे विभाग का सवाल है तो हमारी सरकार आने से पहले तीन-चार घंटे बिजली रहती थी. अब हमलोग की उपलब्धि है की देश भर में 22 घंटे बिजली रहती है.
बीजेपी के संकल्प पत्र की अहम बातें
बीजेपी के मेनिफेस्टो संकल्प पत्र में कई अहम वादे किए गए हैं. जिनमें रोजगार की गारंटी, 2036 में ओलंपिक की मेजबानी, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, महिला आरक्षण लागू करने का वादा, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना, मछुआरों के लिए योजनाई-श्रम से कल्याणकारी योजना का फायदा पहुंचाना, योग का ऑफिशियल सर्टिफिकेशन देना, 2025 जनजातीय गौरव वर्ष, विश्वभर में रामायण उत्सव मनाया जाएगा, अयोध्या का विकास, वन नेशन, वन इलेक्शन, रेलवे में वेटिंग लिस्ट की समस्या को दूर करना, पूर्वोत्तर भारत का विकास समेत कई अहम बातें कहीं गईं हैं.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: BJP के मेनिफेस्टो पर तेजस्वी यादव का सवाल- 'इसमें बिहार के लिए क्या है?'