Bihar Politics: 'न्याय की बात करने वालों की पार्टी से क्यों भाग रहे लोग?' कांग्रेस से रविशंकर प्रसाद का सवाल
Lok Sabha Election: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के जारी घोषणा पत्र पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो न्याय की बात करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी में तो खुद न्याय नहीं है.
![Bihar Politics: 'न्याय की बात करने वालों की पार्टी से क्यों भाग रहे लोग?' कांग्रेस से रविशंकर प्रसाद का सवाल Bihar Patna BJP MP Ravi Shankar Prasad On Congress Manifesto said they will not come into power Bihar Politics: 'न्याय की बात करने वालों की पार्टी से क्यों भाग रहे लोग?' कांग्रेस से रविशंकर प्रसाद का सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/93ef2e14fe0012d91aedc97af9029e891712396783116624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravi Shankar Prasad: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना में एक न्यूज़ एजेंसी को दिए अपने बयान में शनिवार को कहा कि जनता भी समझती है कि कांग्रेस का पूरा कार्यकाल अन्याय और भ्रष्टाचार का रहा है. इनसे न्याय की क्या उम्मीद की जाए? बीजेपी सांसद यहीं नहीं रूके उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "राहुल गांधी जी आप न्याय की बात करते हैं, आप की पार्टी छोड़कर लोग क्यों भाग रहे हैं?".
सीनियर नेताओं की ही पार्टी में नहीं सुनी जाती- रविशंकर
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछे सवाल का जवाब भी खुद दे दिया और बताया कि उनकी पार्टी छोड़ कर लोग क्यों भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं की ही पार्टी में नहीं सुनी जाती, पार्टी में उन्हें न्याय नहीं मिल रहा. पार्टी में ही लोगों को न्याय नहीं मिलता और ये जनता से न्याय की बात करते हैं".
'जनता कांग्रेस पार्टी को गंभीरता से नहीं लेती'
बीजेपी नेता ने कहा कि जनता जानती है कि ये सत्ता में आने वाले नहीं हैं, इसलिए जनता ना इनकी पार्टी को गंभीरता से लेती है, ना इनके घोषणा पत्र को और राहुल गांधी को तो बिल्कुल ही गंभीरता से नहीं लेती. रविशंकर प्रसाद का ये बयान कांग्रेस के मेनिफेस्टो जारी होने के बाद आया है. जिससे साफ जाहिर कि जनता कांग्रेस को गंभीरता से ले या ना ले, लेकिन बीजेपी कांग्रेस के मेनिफेसटो को गंभीरता से जरूर ले रही है.
दरअसल, कांग्रेस ने बीते 5 अप्रैल को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसमें मोदी की गांरटी को बेकार बताते हुए वो 'पांच न्याय पच्चीस गारंटी' की बात कर रही है. इस गांरटी को लेकर वो जनता के बीच लेकर जाएगी. इसके लिए कांग्रेस ने घर-घर गारंटी अभियान की शुरूआत भी कर दी है. जिसे लेकर सत्ता पक्ष की ओर से लगातार निशाना साधा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: मीसा और रोहिणी के चुनाव लड़ने पर क्या बोले संजय झा? CM नीतीश से तुलना कर कह गए बहुत कुछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)