BJP Workers Claims Victory: 2024 का लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है. 19 अप्रैल से शुरू हुए सात चरणों का चुनाव एक जून को समाप्त हो गया. मंगलवार चार जून को मतगणना होनी है. मतगणना में अब कुछ घंटे बचे हैं. उससे पहले बीजेपी कार्यकर्ता आज से काफी उत्साह दिख रहे हैं. कार्यकर्ता अनिल सहनी ने कहा कि हर कार्यकर्ता मोदी का परिवार है और हम खुद को मोदी का परिवार समझ कर जश्न की तैयारी कर रहे हैं आज लड्डू बनाया जा रहा है मंगलवार 3:00 बजे के बाद जैसे ही रिजल्ट आने शुरू होंगे.
शुद्ध घी का लड्डू बनाने की है तैयारी
पटना के रामकृष्ण मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मछुआ टोली इलाके में मात्र एक इलाके में लड्डू बांटने के लिए 400 किलो शुद्ध घी का लड्डू बनाने की तैयारी में जुट गए हैं, जो सोमवार दिन से ही शुरू हुआ. इसके लिए बिहार का प्रसिद्ध मनेर की लड्डू के नाम से जाने वाला जगह से कारीगर बुलाया गया है, जो सुबह से लड्डू बना रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता अनिल सहनी ने बताया कि हम लोग काफी उत्साहित है यह अलग बात है कि एग्जिट पोल में भी प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार सरकार बनते दिख रहे हैं. देश की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौका दिया है.
दरअसल एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त होते दिख रही है तो एबीपी न्यूज़ के सी वोटर सर्वे में भी 350 सीट से अधिक एनडीए को मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. अब बीजेपी कार्यकर्ता जश्न की तैयारी में जुटे हैं. लड्डू के साथ पटाखा, अबीर और बैंड बाजा की भी तैयारी ये लोग कर रहे हैं. एक कार्यकर्ता ने कहा कि जिस तरह से एक-एक बूंदी को जोड़कर लड्डू तैयार होते हैं. इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 140 करोड़ जनता को समेटकर उनके विकास का काम किया है और उसका प्रतिफल चार जून को दिखाने वाला है.
कार्यकर्ता ने कहा कि एग्जिट पोल में तो कम दिखाया जा रहा है. एनडीए गठबंधन को 400 से पर होने वाला है. जो पीएम मोदी ने कहा है, वह सच साबित होगा. चार जून को 400 से पर होने पर 400 किलो लड्डू मछुआ टोली में बांटा जाएगा ऐसे पटना के सैकड़ों कार्यकर्ता अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं.
मनेर से आए कारीगर, बनेगा 400 किलो लड्डू
मनेर से आए लड्डू बनाने के वाले कारीगर रामदास शाह ने कहा कि हम लोग को यहां खास कर लड्डू बनाने के लिए बुलाया गया है. 400 किलो लड्डू बनाने के लिए 300 किलो चीनी 100 किलो बेसन लगाया गया है साथ में 100 किलो शुद्ध घी इसके अलावा ड्राई फ्रूट भी लड्डू में डाले जा रहे हैं. इस पर कुल 30000 के करीब खर्चा हो रहा है. कारीगर ने बताया कि सुबह से हम लोग लड्डू बनाने का काम कर रहा है आज रात्रि 12:00 बजे तक काम पूरा हो जाएगा. यह लड्डू 400 किलो से ज्यादा बनकर तैयार होगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पटना पहुंचे सीएम नीतीश, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज