Bus Accident: पटना के मसौढ़ी में बस पलटी, 2 की मौत, 28 लोग घायल, गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी
Patna Bus Accident: बस सवार सभी लोग गया के बेलागंज से पटना जा रहे थे. चार लोगों की हालत गंभीर है. मसौढ़ी के तारेगना मठिया के पास की यह घटना बताई जा रही है.
Bihar Bus Accident: पटना से सटे मसौढ़ी में गुरुवार (14 नवंबर) की रात एक बस फोरलेन पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. करीब 28 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है. ये सभी लोग गया के बेलागंज से गंगा स्नान के लिए पटना जा रहे थे. मसौढ़ी के तारेगना मठिया के पास डिवाइडर से टकराने के बाद बस पलट गई.
टेंपो को देखकर बिगड़ा संतुलन और हो गया हादसा
सूचना पाकर आनन-फानन में अनुमंडल प्रशासन की पूरी टीम पहुंची. जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों की मदद से आसपास के निजी नर्सिंग होम में भी इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बेलागंज के आसपास के करीब पांच गांव के लोग बस में सवार थे. तारेगना मठ के पास पहले से खड़े एक टेंपो को देखकर संतुलन बिगड़ा और डिवाइडर से टकराने के बाद यह हादसा हो गया.
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक की पहचान बेलागंज के बाजितपुर निवासी तुलसी यादव और फुलेंद्र कुमार यादव के रूप में की गई है. विजय मिस्त्री, उर्मिला देवी, लालू यादव, ललिता कुमारी समेत करीब 28 लोग जख्मी हुए हैं.
दो लोगों की मौत की पुष्टि, 28 जख्मी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओ अमित पटेल एवं डीएसपी नव वैभव ने राहत बचाव का कार्य शुरू कराया. सभी जख्मियों को अस्पताल भेजा गया. एसडीओ ने बताया कि अब तक कुल 28 लोग जख्मी हुए हैं. चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. दो लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग गया के बेलागंज से गंगा स्नान करने के लिए पटना जा रहे थे. बस श्रद्धालुओं से भरी थी. मसौढ़ी के तारेगना मठिया के पास डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई. सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: बिहार में JDU नेता की हत्या, CM नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की घटना