Patna News: राजधानी में अपराधियों का तांडव, कार सवार दो लोगों की गोली मारकर हत्या
Patna Murder: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने कार सवार दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.
Murder Case: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी बेखौफ हो कर हत्या, लूट जैसे घटना का अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के कसेराधाम घर्मकाटा के पास का है. जहां बाईक सवार अपराधियों ने कार को घेर कर गोली मारी जिसमें कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल व्यक्तियों को आनन फानन में इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया.
मौत से मचा कोहराम
NMCH में घायल दोनों व्यक्तियों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतक की पहचान कर ली है. एक मृतक व्यक्ति की पहचान अभिषेक वर्मा उर्फ मस्तू वर्मा जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार के रूप में की गई है. दोनों चौक थाना क्षेत्र के तीन नंबर बंगाली कॉलोनी के रहने वाले थे. मृतक सुनील की कार थी जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ पटना जा रहा था. उसी दौरान उसके दोस्त मृतक मस्तु भी साथ चलने के लिए आग्रह कर कार पर बैठा गया था. सुनील की पत्नी की मानें तो एक ही अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधी ने पहले मास्तु जो ड्राइविंग कर रहा था को टारगेट किया जब सुनील बचाने गया तो उसे भी गोली मार दिया. कयास लगाया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों की मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो- रो कर बुरा हाल है.
पुलिस कर रही है तलाश
घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मस्तु का आपराधिक इतिहास रहा है. मस्तु ड्राइविंग कर रहा था, गोली भी उसी की ओर चली है. घटना स्थल के पास जाम रहता है. जिसमें अपराधी को मौका मिला हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी ने एक अपराधी होने की बात बताई है. लेकिन मेरी जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिए है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हत्या का जल्द ही खुलासा करने की बात बता रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला रही है ताकि अपराधी की पहचान हो सके.
ये भी पढ़ें-
Bihar News: कोहरे की वजह से होने वाले सड़क हादसों पर लगेगी ब्रेक, बिहार सरकार ने कर ली है तैयारी