पटना: जातीय जनगणना को लेकर जारी सियासी उठापटक के बीच शनिवार को सीएम नीतीश कुमार के मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा कि मौजूदा समय में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो अफगानिस्तान की तरह हमारे देश में भी तालिबान सिर उठा सकता है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या विस्फोट की वजह से धरती पर बोझ बढ़ा है. ऐसे में पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना जरूरी है. उसके बाद जाति आधारित जनगणना होती रहे, हमें कोई दिक्कत नहीं है.


पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम में जनता की फरियाद सुनने के बाद पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. कहा कि जातीय जनगणना लोगों की अपनी पसंद है, लेकिन मेरा मानना है कि जातीय जनगणना से पहले जो देश में जनसंख्या विस्फोट हुआ है, उसे नियंत्रित करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाई जाए. उसके बाद जातीय जनगणना हो. धरती पर जनसंख्या से लोड बढ़ता जा रहा है.


स्थिति यही रही तो विकास कार्य संभव नहीं


नीरज कुमार बबलू ने कहा, "हमारे देश के जो क्षेत्रफल है, उससे जनसंख्या काफी अधिक हो गई है. अगर यही स्थिति रही तो विकास कार्य संभव नहीं है. वहीं, हमारे देश में भी तालिबानी ताकत सिर उठाएगी. यहां भी अफगानिस्तान वाला हाल हो सकता है, इसलिए पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून बने."


सहयोग कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. हर सप्ताह सोमवार से शनिवार तक मंत्री बैठते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं. विपक्ष के कार्यक्रम पर तंज कसने के संबंध में उन्होंने कहा कि क्या वे कभी कोई समस्या लेकर आए हैं, जनता दरबार में. जनता दरबार में जनता आती है, पार्टी नहीं आती. विपक्ष की समस्या का कोई समाधान नहीं है.


यह भी पढ़ें- 


RJD में ‘तहलका’ मचाने के बाद अब टीवी पर दिखेंगे तेज प्रताप यादव, कपिल शर्मा शो से आया बुलावा


Bihar Crime: हाजीपुर में पुलिस से शिकायत करने गई थी पत्नी, थाना परिसर में ही पति ने ब्लेड से काटा गला