Elections 2024: पवन खेड़ा ने क्यों दी नरेंद्र मोदी को इलाज कराने को सलाह? कहा- नागपुर या वृद्धा आश्रम जाएं
Congress Leader Pawan Khera: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पटना में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. कहा देश का राजा बौखलाया हुआ है. अब तो वो राजा नहीं भगवान हो गए हैं.
Pawan Khera On Narendra Modi: कांग्रेस के वारिष्ठ नेता पवन खेड़ा शनिवार (25 मई) को बिहार के पटना पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी औप पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सभी जगह मिलाकर ये उनका 20 वां दौरा है. एक बदलाव कि हवा दिख रही है. उन्होंने कहा कि देश के राजा ने जनता को धोखा दिया है. अगर यह पार्टी फिर से आ जाएगी तो संविधान पर हमला होगा. 10 सालों से गरीब पीस रहा है. बलात्कार हो रहा है. अब तो मोदी जी राजा नहीं हैं, वो तो भगवान हो गए हैं.
पीएम मोदी पर पवन खेड़ा ने क्या कहा?
पवन खेड़ा ने ये भी कहा कि देश का राजा बौखलाया हुआ है. हमने तो साहब का हमेशा से कहा है कि इनका इलाज करवाइए. प्रधानमंत्री की गरिमा है, उच्च पद पर बैठे प्रधानमंत्री के मुंह से गलत शब्द निकलते हैं, लेकिन चुनाव आयोग कोई एक्शन नहीं लेता है. नरेंद्र मोदी इलाज के लिए नागपुर जाएं या वृद्ध आश्रम जाएं. देश को 10 साल में बर्बाद कर दिया गया. सबको मालूम है कि 6 चरणों में क्या हुआ है. प्रधानमंत्री को भी मालूम है प्रधानमंत्री अमित शाह बिहार से डरते हैं.10 साल से प्रधानमंत्री हैं घमंड कितना बढ़ गया है, हमको बताने की जरूरत नहीं है,
कांग्रेस की गारंटी को गिनाया
हमारी गारंटी है 30 लाख रोजगार की, गरीब महिलाओं के अकाउंट में पैसा भेजने की, किसानों को एमएसपी देने की. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि गरीबों को 10 किलो अनाज देना चाहिए. 5 किलो बहुत कम है. भारतीय जनता पार्टी 180 से भी नीचे पर खड़ी है. सारी नींद की गोलियां भारतीय जनता पार्टी खरीद रही है.
पवन खेड़ा ने कहा कि उनके हिसाब से कश्मीर में शांति है, हम लोग के अनुसार वहां शांति नहीं कश्मीर में पत्थरबाजी है. 26 तारीख को राहुल गांधी पटना में आ रहे हैं. हमारी सरकार बनते ही राहुल गांधी जी ने कहा है अग्निवीर योजना पूरी तरीके से खत्म कर देंगे.
ये भी पढ़ेंः Elections 2024: 'जो राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में उपस्थित ना हो उस ओवैसी का...', AIMIM चीफ पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह