Patna Crime: पटना में सिगरेट नहीं देने पर मिली मौत, अपराधियों ने दुकानदार और उसके भाई को मारी गोली
Criminals Shot Shopkeeper: डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि परिजनों ने बताया कि सिगरेट मांगने की विवाद पर गोली चलाई गई है. पूरे मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है.
![Patna Crime: पटना में सिगरेट नहीं देने पर मिली मौत, अपराधियों ने दुकानदार और उसके भाई को मारी गोली Bihar patna Criminals shot shopkeeper and his brother for not giving cigarettes one died Patna Crime: पटना में सिगरेट नहीं देने पर मिली मौत, अपराधियों ने दुकानदार और उसके भाई को मारी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/9f8393a201a94d57edd5ba11a05a31c617222308769361008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Criminals Shot Shopkeeper In Patna: बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. राजधानी पटना में भी लगातार हत्या और अन्य आपराधिक घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र का है, जहां फतुहा नगर परिषद के मकसूदपुर इलाके में सिगरेट नहीं देने पर बाइकसवा अपराधीयों ने दुकानदार और उसके भाई पर दनादन गोलियां चला दी.
घटना में एक भाई की मौत
इस घटना में एक भाई की मौत हो गई है, जबकि दूसरे भाई की गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया है. पूरे मामले के बारे में बताया जाता है कि नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 स्थित मकसूदपुर इलाके में रमन रविदास जो छोटा किराना दुकान किए हुए थे. रात 10 बजे के करीब बाइक सवार दो की संख्या में अपराधी पहुंचे और दरवाजे पर आवाज देते हुए सिगरेट की मांग करने लगे.
अंदर से दुकानदार ने कहा कि अब दुकान बंद हो गई है. इसके बाद अपराधी ने जोर-जोर से दरवाजा पीट कर खोला और दुकानदार रमन दास पर गोलियां चला दी. पास ही में खड़े उसके छोटे भाई रूदल दास पर भी दनादन दो तीन गोली चल दी. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तो अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए. आनन फानन में दोनों को सबसे पहले फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टर रमन को मृत घोषित कर दिया, जबकि रूदल को पीएमसीएच रेफर किया गया.
मृतक रमन दास की मां ने बताया कि रात 10 बजे के करीब जब दुकान बंद हो गई थी, कुछ लोग आए और सिगरेट मांगने लगे. मेरा बेटा बोला कि दुकान बंद हो गई है तो वह लोग दरवाजा को धक्का देकर अंदर घुसे और 5 से 6 गोलियां चलाई, जिसमें मेरे दोनों बेटे को गोली लगी है. घटना के सूचना मिलते ही मौके पर फतुहा थाना की पुलिस और फतुहां डीएसपी निखिल कुमार पहुंचे.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि परिजनों ने बताया गया है कि सिगरेट मांगने की विवाद पर गोली चलाई गई है. पूरे मामले की हम लोग तहकीकात कर रहे हैं और अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रहे हैं. मौके से अपराधी की एक बाइक बरामद हुई है, इसके आधार पर भी हम लोग अपराधियों की पहचान कर लेंगे और उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)