Patna Crime: राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने चाचा-भतीजे को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत
Shot Two People In Maner: पटना के मनेर में अपराधियों ने चाचा-भतीजे को गोली मार दी. इस घटना में चाचा की मौक पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया.
Patna Criminals Shot Two People: बिहार में डबल इंजन की सरकार है. अपराध की लगातार हो रही घटना से पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है. एक बार फिर राजधानी पटना से सटे मनेर में शनिवार (27 अप्रैल) की देर रात दो लोगों को गोली मार दी गई. गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए.
चाचा-भतीजे पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के मुताबिक मनेर में शनिवार देर रात एक चाचा-भतीजे को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. इलाज के लिए दोनों को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने चाचा को मृत घोषित कर दिया. जबकि भतीजा बुरी तरह से घायल अभी भी अस्पताल में इलाजरत है. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा और मनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है.
बताया जाता है कि मनेर थाना के ब्रह्मचारी पोखर गांव के नजदीक देव कुमार 45 वर्ष अपने भतीजा बिट्टू के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों घर के नजदीक पहुंचे, इस बीच पीछा कर रहे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोलीबारी की सूचना मिलते ही आस-पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे. उसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मनेर थाने को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामले की जांच में जुटी पटना पुलिस
डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि "देव कुमार को अपराधियों ने पीछे से गोली मारी है, जो सीने के आर-पार हो गई. दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी दोनों चाचा भतीजा का पीछा करते हुए ब्रह्मचारी गांव के नजदीक पहुंचे और दोनों को गोली मार दी. भतीजे बिट्टू कुमार के बांह में गोली लगी है और वह घायल है. इस मामले में फिलहाल परिजनों से विशेष बातचीत नहीं हो पा रही है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है."
डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा और कई तकनीकी अनुसंधान से अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों का पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Gopalganj News: गोपालगंज में कांग्रेस नेता के घर फायरिंग मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद