Bihar Petrol-Diesel Price: काफी समय से तेल के रेट स्थिर रहने के बाद सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में आज 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर 137 दिन बाद तेल की कीमत में इजाफा किया गया है. इसी के साथ बिहार राज्य में भी तेल की कीमतों ने आम आदमी को झटका दिया है. दरअसल बिहार में पेट्रोल-डीजल पहले से ही 100 रुपये के ऊपर बेचा जा रहा है. ऐसे में कीमत बढ़ने के बाद राज्य के तमाम बड़े शहरों में तेल के रेट आसमान छू रहे हैं.


राजधानी पटना सहित बिहार के तमाम शहरों में कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल


नई दरें लागू होने के बाद आज राजधानी पटना में पेट्रोल 106.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं भागलपुर में पेट्रोल 106.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. दरभंगा में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. यहां आज 106.61 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है और डीजल के दाम 91.73 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मधुबनी में पेट्रोल 107.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.50 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 106.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.94 रुपये प्रति लीटर है. वहीं नालंदा में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 91.47 रुपये प्रति लीटर है.


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक


 नई दरें सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं


बता दें कि पेट्रोल-डीजल की नई दरें आज सुबह 6 बजे से ही लागू कर दी गई हैं. आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.


ये भी पढ़े


Bihar 12th Results 2022: अगर नहीं हैं अपने रिजल्ट से खुश तो कराएं Scrutiny, कल से खुल जाएगा लिंक, यहां जानें सभी डिटे