Elections 2024: 'लालू जी के गुंडों को ठूंस-ठूंस कर जेल में बंद करूंगा', पटना में आरजेडी पर जमकर बरसे बीजेपी के सम्राट
Samrat Chaudhary: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव और उनके कथित गुंडों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा चुनाव बाद सब पर कार्रवाई होगी. ये नेपाल भागेंगे.
Lok Sabha Elections 2024: पटना में अनुमंडल मुख्यालय से आठ किमी दूर चंढोस हाईस्कूल खेल मैदान में एनडीए उम्मीदवार बीजेपी के रामकृपाल यादव के समर्थन में गुरुवार (23 मई) को एक चुनावी सभा आयोजित की गई. सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद आरजेडी के गुंडों पर कार्रवाई होगी.
बीजेपी का आरजेडी पर जोरदार हमला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव के गुंडों को ठूंस-ठूंस के जेल में बंद करूंगा. चुनाव खत्म होते ही सभी को फुलवारी जेल में बंद करूंगा या तो ये लोग नेपाल भाग जाएंगे. लालू यादव माफिया लोग सेया जाएगा. उन्होंने घिरे हुए हैं. जितने इनके बालू माफिया, शराब माफिया हैं, सबकी लिस्ट बना रहे हैं. चुनाव खत्म होते ही इन पर एक्शन लिजनता से कहा कि एक दम फिक्र मत किजीए. साथ ही उन्होंने दस साल में एनडीए सरकार में हुए कार्यों को भी गिनाया.
वहीं मौके पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि लालटेन युग से अब हम सभी बिजली युग में आ गए हैं. लालटेन युग को याद कर लोग सहम जाते हैं. एनडीए में शामिल नेता साफ सुथरे हैं. उन्होंने कहा कि देश के सभी भ्रष्टाचारी नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए एक जुट हो गए हैं, लेकिन ऐसा होने नहीं जा रहा है.
सारण में आरजेडी पर हिंसा फैलाने का आरोप
बता दें कि सारण में पांचवें चरण के मतदान के बाद काफी हिंसा भड़क गई थी. बीजेपी का आरोप है कि चुनाव के दिन और बाद में आरजेडी के गुंडों ने गड़बड़ी की. मारपीट की और उसके बाद दूसरे दिन फायरिंग कर माहौल को बिगाड़ा गया. इसी मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरडेडी के गुंडो पर कार्रवाई करने की बात कही है.
हालांकि इस मामले में पुलिस की जांच अभी चल रही है. दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. चुनाव आयोग के पास भी बीजेपी और आरजेडी दोनों ने शिकायत की है. हिंसा में आरजेडी के तीन कार्यकर्ता को गोली भी लगी है, जिसमें एक की मौत हो गई. इस मामले को लेकर आरजेडी और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं.
ये भी पढ़ेंः Elections 2024: 'कानून हाथ में ना लें सरकार बदलने वाली है', पटना में मनोज झा की अधिकारियों को चेतावनी