DM Chandrashekhar Singh Issued Order: नई दिल्ली में राउ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से डूबने से हुई छात्रों की मौत के बाद सीख लेते हुए पटना जिला प्रशासन भी एक्शन में आ गया है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार (29 जुलाई) को कोचिंग संस्थानों की जांच का आदेश दे दिया है. इस संबंध में पत्र भी जारी किया गया है. पटना जिलें में अनुमंडलवार जांच टीम बनाई गई है. छह सदस्यीय जांच टीम के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी होंगे.
डीएम चंद्रशेखर ने जारी किया पत्र
डीएम चंद्रशेखर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जांच टीम के सदस्य अग्निशमन अधिकारी, बीईओ, सीओ और क्षेत्र के थानाध्यक्ष होंगे. जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन, प्रवेश, निकास की व्यवस्था, सुरक्षा मानकों, बिल्डिंग बायलॉज, फायर सेफ्टी, इमरजेंसी हालात से निपटने की व्यवस्था की जांच होगी. व्यवस्था ठीक नहीं होने पर जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई कर सकता है.
अहतियात के तौर पर उठाए गए कदम
दिल्ली में हुई घटना ने अन्य राज्यों के प्रशासन और सरकार की नीदें भी खोल दी हैं, भविष्य में कोई ऐसी घटना पटना में ना हो इसके लिए ऐसे कदम उठाए गए हैं. बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में भी कुकुरमुत्ते की तरह कोचिंग संस्थान हर इलाके में फैले हुए हैं, जहां स्कूल ट्यूशन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में बैठने वाले सैकड़ों बच्चे रोजाना पढ़ने आते हैं. कई कोचिंग संस्थानों की क्लासेज तो खचाखच भरी होती है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए पटना जिला प्रशासन ने भी कोचिंग संस्थानों की जांच कराने के आदेश दिए हैं.
राउ स्टडी सेंटर में बिहार की तान्या की भी मौत
बता दें कि दिल्ली के राउ आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबने से बिहार के औरंगाबाद की तान्या की भी मौत हुई है. वो आईएएस बनने का सपना लेकर दिल्ली गई थी. इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उसमें तान्या भी शामिल है. तान्या सोनी औरंगाबाद जिले के नबीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के मस्जिद गली के रहने वाले विजय सोनी की 24 वर्षीय पुत्री थी. उसके पिता विजय सोनी हैदराबाद में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार संपर्क क्रांति के दो हिस्सों में बंटने के मामले में एक्शन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और एमसीएम सस्पेंड