DM Dr. Chandrashekhar Singh: बिहार के पटना में दशहरा को लेकर काफी धूमधाम है. यहां अष्टमी को दिन शहर के तमाम पूजा पंडालों में काफी भीड़ देखी गई. इस बीच आज गुरुवार (10 अक्टूबर) को पटना जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने गांधी मैदान में होने वाले रावण वध कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में विजयादशमी के दिन मुख्य कार्यक्रम होगा, जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

 

128 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं

 

दशहरा की तैयारियों पर पटना डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने कहा, "रावण दहन का मुख्य कार्यक्रम 12 तारीख को गांधी मैदान में हैं. गांधी मैदान में जो मुख्य कार्यक्रम होगा. उसकी आज ब्रीफिंग हुई है. सारी तैयारियों को हमने देखा है. लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.128 सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं. इसके अलावा हम लोग 50 और CCTV कैमरा लगा रहे हैं".





 

डीएम चन्द्रशेखर ने आगे बताया कि यहां पर पेयजल और मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है और दमकल की टीम पूरी तरह से अलर्ट है. हमारे प्रयास है कि जो लोग यहां आए उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हम विशेष व्यवस्था कर रहे हैं. हम लोग समिति के साथ संपर्क में हैं हमारी तैयारी पूरी है और हमारा प्रयास है कि कार्यक्रम बहुत अच्छे ढंग से संपन्न हो.

 

1955 से पटना के गांधी मैदान हो रहा कार्यक्रम

 

बता दें कि 1955 से ही पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस साल 69 साल हो जाएंगे. तीन बार ऐसा हुआ जब रावण वध नहीं हुआ, हालांकि हर साल सैकड़ों लोग गांधी मैदान पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होने की कोशिश करते हैं. यहां पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा का पूरा इंतजाम करता है. पूरी सावधानी के साथ पुतला दहन किया जाता है. इस बार रावण का पुतला 80 फीट ऊंचा होगा, जबकि कुंभकरण का पुतला 70 फीट ऊंचा और मेघनाथ का पुतला 55 फीट ऊंचा होगा.