Durga Puja 2024: पटना में दिखेगा अमेरिका का स्वामीनारायण मंदिर, पेरिस का ओलंपिक गेट भी होगा आकर्षक, जानें दशहरा की क्या है तैयारी
Patna Durga Puja: दक्षिण भारत के मंदिर जैसा आकर्षक पंडाल अब आप पटना में भी देख सकते हैं. इस बार पटना में लगभग 160 पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं.
Attractive Pandal For Durga Puja In Patna: नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. दशहरा को लेकर लोगों में उमंग है और लोग तैयारी कर रहे हैं कि इस बार पटना में दशहरा के मौके पर क्या खास देखने को मिलेगा. कहां कैसा पूजा पंडाल देखने को मिल सकता है. तो जान लें इस बार पटना में अमेरिका का स्वामी नारायण मंदिर तो पेरिस के ओलंपिक मैच के गेट के तर्ज पर पर भी पंडाल दिखेगा, तो अयोध्या का राम मंदिर के तर्ज पर भी इस बार पंडाल देखने को मिलेगा. दक्षिण भारत के मंदिर जैसा आकर्षक पंडाल अब आप पटना में देख सकते हैं.
पिछले वर्ष था 105 फीट का सबसे ऊंचा पंडाल
इस बार पटना में लगभग 160 पूजा पंडाल बनाया जा रहे है इन सभी में सबसे ऊंचा पंडाल पटना के सिपारा स्थित एतवारपुर दुर्गा पूजा समिति की ओर से बनाया जा रहा है. जहां इस बार 111 फीट का ऊंचा पंडाल है. यहां पिछले वर्ष 105 फीट का सबसे ऊंचा पंडाल था. एतवारपुर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनील यादव ने बताया कि इस बार अमेरिका के स्वामीनारायण मंदिर जैसा पंडाल बनाया जा रहा है. इस पंडाल को बनाने के लिए बंगाल और मधुपुर के कारीगर पिछले एक महीने डेढ़ महीने से लगे हुए हैं. यहां की मूर्तियां भी इस बार काफी खास है और लगभग 22 फीट की ऊंची रहेगी. पूजा पंडाल में कुल खर्च लगभग 46 होंगे.
पटना के गुलजारबाग के चैली टांड़ स्थित मनोरंजन क्लब पूजा समिति जो हर बार आकर्षक गेट के नाम से प्रसिद्ध है, यहां पेरिस में हुए ओलंपिक मैच में बनाए गए भव्य गेट के तर्ज पर गेट बनाया जा रहा हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि सिर्फ गेट की कुल लागत करीब 6 लाख रुपया है. यहां भव्य मूर्ति स्थापित की जा रही है. पूरे पूजा पंडाल में खर्च 20 से 22 लाख का की जाती है.
राम मंदिर के तर्ज पर 55 फीट ऊंचा पूजा पंडाल
वहीं बोरिंग रोड चौराहा पर इस बार अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है, जो 55 फीट ऊंचा रहेगा. तो वही पटना का सबसे प्रसिद्ध डाक बंगला चौराहा जो लोगों के लिए सबसे खास होता है इस बार यह दक्षिण भारत के मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं. इस बार यहां का लाइटिंग की विशेष व्यवस्था रहेगी. मछुआ टोली दुर्गा पूजा समिति में इस बार मां दुर्गा के अलावा 27 देवी मूर्तियां रहेगी जो देवी के सभी रूपों को में रहेंगे और काफी आकर्षक होगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा में हुई भारी वर्षा, दशहरा तक कैसा रहेगा मौसम? जानें