Patna Dussehra Mela: बिहार में त्योहारों का दौर शुरु हो गया है. ऐसे में महिला उद्योग संघ की ओर से हर साल की तरह इस साल भी 28 सितंबर से ज्ञान भवन में ट्रेड फेयर का आयेजन किया गया है. यह मेला दो अक्टूबर तक चलेगा. इसकी जानकारी संघ की उपाध्यक्ष इंदु अग्रवाल ने दी. उन्होंने कहा कि पटना में लगने वाला यह वार्षिक 'दशहरा मेला' महिलाओं को व्यापार का अवसर प्रदान करके निश्चित रूप से बिहार की अर्थव्यस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है. 


विभिन्न राज्यों के करीब 220 स्टॉल लगाए जाएंगे


इंदु अग्रवाल ने बताया कि इस मेले में विभिन्न राज्यों के करीब 220 स्टॉल लगाए जाएंगे. इसका उद्घाटन केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा करेंगे. मेले का थीम 'वीमेन एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट एंड जेंडर इक्विलिटी' रखा गया है. 28 वर्षों से यह मेला महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान कर रहा है. मेले में सिल्क, हैंडलूम, ज्वेलरी, सत्तू, पापड़, अचार, मिथिला पेंटिंग समेत अन्य उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे. 


मेले में मौजूद महिला उद्योग संघ की सदस्य और स्टाइलोनिक बुटीक स्टॉल नंबर B-98 की उद्यमी आफरीं बानों ने बताया कि वो तीन सालों से यहां अपना स्टॉल लगा रही हैं, जिसमें महिला उद्योग संघ की ओर से उन्हें काफी मदद मिली. उनके स्टॉल पर दशहरा के मौके पर काफी भीड़ होती है. दूर दराज इलाके से महिलाएं आकर यहां खरीदारी करती हैं. उन्होंने बताया कि उनके स्टॉल पर काफी सस्ते दामों में खूबसूरत कलेक्शन, इथनिक वियर और एक्सेसरीज मिल जाते हैं, जो महिलाओं को काफी भाते हैं. 


मेले में कई युनिक आइटम भी होंगे मौजूद


बता दें कि त्योहारी सीजन को देखते हुए पटना के ज्ञान भवन में हर साल महिलाओं और उनके घर की जरूरत के समानों के स्टॉल यहां पर लगाए जाते हैं. यहां कई युनिक आइटम भी देखने को मिलते हैं. इस मेले में भारत के कई अन्य राज्यों की महिला उद्यमियों के भी स्टॉल लगाए जाते हैं. हर काउंटर पर अलग-अलग हस्त निर्मित उत्पादों की बिक्री की जाती है. यह मेला खास तौर पर महिला उद्यमियों के लिए लगाया जाता है, जो अपने बनाए उत्पादों को इस मंच के जरिए बेच सकती हैं. 


ये भी पढ़ेंः Dussehra 2024: दशहरा की छुट्टी को लेकर शिक्षकों की मांग के समर्थन में गिरिराज सिंह, सीएम नीतीश से क्या कहा?