Devendra Prasad Yadav: अब देवेंद्र यादव ने भी दिखाए बागी तेवर, कहा- 'सिद्धांत से समझौता नहीं कर सकता'
Devendra Yadav: लालू प्रसाद के नजदीकी पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव के भी बागी तेवर दिखने लगे हैं, उन्होंने साफ कहा है कि सिद्धांत से समझौता नहीं कर सकते.
Devendra Yadav Angry With RJD: पिछले दो दिनों में अशफाक करीम और वृषण पटेल के दिए झटके यानी इस्तीफा से राष्ट्रीय जनता दल अभी उबरी भी नहीं थी कि पार्टी के एक और बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने भी अपने बागी तेवर दिखा दिए हैं. रविवार (14 अप्रैल) को राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हम पार्टी को मजबूत कर रहे थे और आज भी कर रहे हैं, लेकिन अफसोस है कि हमारा जो सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता का जो कुनबा है, इससे उनका कुछ लेना-देना नहीं है. पूर्णिया में मैंने सपोर्ट किया मैंने जाकर वहां काम किया.
अशफाक करीम के इस्तीफे पर कही ये बात
पार्टी के सांसद अशफाक करीम के इस्तीफा देने से जुड़े सवाल पर देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अभी तो विकेट गिरना शुरू हुआ है. कितना विकेट गिरेगा, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा है कि मैं अपनी आगे की रणनीति अपने साथियों से बात करने के बाद तय करूंगा।. मैं डेमोक्रेटिक इंसान हूं. मेरा अगला कदम हमारे साथियों की राय पर निर्भर करेगा.
उन्होंने पुरानी बातों को याद दिलाते हुए कहा कि "जब मैंने प्रधानमंत्री बनने के लिए मुलायम सिंह यादव का सपोर्ट किया तो केवल मुझे मिनिस्ट्री से हटाया गया था. उसके बाद भी मैंने दो-दो बार समझौता किया. 2004 में डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ने की जब बात आई तो उस वक्त भी मैं सामने आया और जीत हासिल किया. इसके बाद भी एक मौका आया जब लालू प्रसाद ने जेल से टेलीफोन किया और तेजस्वी को मजबूत करने की बात कही. उसके बाद भी मैं तेजस्वी जी को आशीर्वाद मैंने दिया. मैंने हमेशा समझौता किया है, लेकिन सिद्धांत से समर्पण मैं नहीं कर सकता."
'राजनीति संभावनाओं का खेल है'
उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल में पार्टी में बना हुआ हूं. आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. पार्टी में धोखा खा लेना मैं बेहतर समझता हूं लेकिन किसी को धोखा नहीं दे सकता. इसलिए जो चीज अभी चल रही है, वह बहुत ही दुखद है और विचारणीय है. उन्होंने इस मौके पर एक शेर, जिंदगी में तुमसे समझौता हर मोड़ पर करूंगा लेकिन इतना तो नहीं, को भी पढ़ा और कहा कि इसका भावार्थ आप लोग समझे.
देवेंद्र यादव ने कहा कि एक परिवार ऐसा है जो यदुवंशियों को धान और चावल समझता है. जिस कोठी में रख देंगे वहां चले जाएंगे. हम लोग समाजवादी विचारधारा से लगातार जुड़े हुए लोग हैं. उसूल पर जब आंच आए तो बोलना जरूरी है. देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि क्या लोकतंत्र में सच बोलना अपराध है. मैं विचारधारा पर बोल रहा हूं. चालाकी से या धोखा से समाज का, राष्ट्र का, देश का लाभ नहीं हो सकता है. जब भी होगा वह चरित्र और विश्वास नहीं होगा. अभी मैं पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हूं.
आरजेडी के कामों से हो रही तकलीफ
बिना नाम लिए देवेंद्र यादव ने कहा कि बाहर के प्रत्याशी को आयात करके एक ही दिन में सिंबल मिलता है. केवल यही नहीं जो बीजेपी में हैं, उनको भी आरजेडी में जगह मिल जाती है. बाल्मीकि नगर से लेकर औरंगाबाद तक यह दिख रहा है. आरजेडी में आरएसएस और बीजेपी के लोगों को जगह मिल रही है. यह पार्टी कहां जा रही है ? किस दिशा में जा रही है? यह विचारणीय विषय है. क्योंकि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की चादर पहने हुए हैं और काम तो दूसरा हो रहा है. हमारे जैसे लोगों को तकलीफ हो रही है.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024 :'संविधान बदलने वालों की जनता आंख निकाल लेगी', लालू यादव ने बीजेपी को किया खबरदार