Children Drown In Ganga River: पटना के बाढ़ एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सहनौरा गांव में रविवार (26 मई) को गंगा में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद बच्चों के परिवार और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. हादसे की जानाकरी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी में शवों की खोजबीन शुरू कर दी.
गंगा घाट पर खेलने के लिए गए थे किशोर
जानकारी के अनुसार चारों बच्चे एक ही परिवार के थे. उनमें से दो सगे भाई थे. बताया जाता है कि सभी गंगा घाट पर खेलने के लिए गए थे. उसके बाद वो नदी में नहाने चले गए. नहाने के दौरान एक बच्चा डूबने लगा, तभी उसे बचाने के लिए तीन और बच्चे आगे आए, लेकिन बचा नहीं सके. इस दौरान चारों बारी-बारी से डूब गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सभी किशोर का शव नदी से निकाल लिया है. उसके बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
मरने वालों में दो सगे भाई भी थे
मरने वाले बच्चों की पहचान 12 साल के आदित्य सिंह और अनुज सिंह के रूप में हुई है. वहीं 19 वर्षीय रवि कुमार और 16 वर्षीय सुदर्शन की भी मौत हो गई. है. रवि कुमार समस्तीपुर जिले के छमता और सुदर्शन सहनोरा का रहने वाला था. आदित्य सिंह और अनुज सिंह सगे भाई थे. परिजनों का कहना है कि खेलते खेलते गर्मी लगी और सभी किशोर नहाने के लिए नदी में चले गए. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि नहाने के दौरान तेज धार की चपेट में आने से सभी लड़कों की मौत हो गई है. सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें- आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?