Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आरजेडी ने शनिवार (13 अप्रैल) को अपना मेनीफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें कई बड़े ऐलान किए गए हैं. जिसमें हर माह पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर और दो सौ यूनिट फ्री बिजली बिहार की जनता को दिए जाने की बात कही गई है. साथ ही घोषणा की गई है कि उनके गठबंधन की सरकार बनते ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी मिलेगा.
आरजेडी का घोषणापत्र जारी
तेजस्वी यादव ने आरजेडी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि "अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. आज बारह से पंद्रह सौ में सिलेंडर मिल रहा है. हमारी सरकार बनेगी तो दो सौ यूनिट फ्री बिजली बिहार की जनता को देंगे." आरजेडी के घोषणा पत्र में 24 वादे किए गए हैं. जिनमें हर साल गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये देने, देश के युवाओं को एक करोड़ नौकरी, संविदा और अस्थायी पदों को नियमित करने के लिए भी तेजी से अभियान चलाने समेत कई लोक लुभावन वादे भी हैं.
बिहार को मिलेगी विशेष राज्य का दर्जा
बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार की सुबह प्रेस वार्ता कर पार्टी का मेनिफेस्टो 'परिवर्तन पत्र' के नाम से जारी किया. इसमें 24 जन वचन की बात की गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि "24 जन वचन यह हमारा कमिटमेंट है. इससे बिहार और देश की जनता का भला होगा. तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि बिहार के विकास के बगैर देश विकसित नहीं हो सकता है. केंद्र में अगर हमारे गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को 1.60 लाख करोड़ का विशेष पैकेज भी मिलेगा. बिहार को जल्द से जल्द विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे. आरजेडी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि इस वित्तीय राशि का 40 लोकसभा क्षेलों में समानुपातिक रूप से वितरण इसके अंतर्गत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को 4000 करोड़ रुपये की विशेष धनराशि मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: चुनाव से पहले महिलाओं के लिए तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, हर साल दिए जाएंगे इतने लाख रुपये