Bihar News: बजता रहा हनुमान चालीसा, होती रही बुजुर्ग की ओपन हार्ट सर्जरी, पटना IGIMS के डॉक्टर्स का कमाल
Patna IGIMS: पटना के IGIMS अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज ने कमाल कर दिया. कमाल सिर्फ मरीज का ही नहीं वहां के डॉक्टर का भी है. पटना के इस बड़े अस्पताल में हार्ट की सर्जरी बिना ऑपेशन के की गई.
Patna IGIMS Doctors Amazing work: राजधानी पटना में डॉक्टर्स ने कमाल कर दिया है. दरअसल पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज का हनुमान चालीसा सुनाते हुए सफल ऑपरेशन किया गया है. मरीज को बिना बेहोश किए ही हार्ट का सफल ऑपरेशन किया गया. ये ओपेन हार्ट सर्जरी एक 80 साल के बुजुर्ग की हुई है, जिनके हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है.
IGIMS के डॉकटरों ने रचा नया कीर्तिमान
इस सर्जरी के साथ ही आईजीआईएमएस के डॉकटरों ने नया कीर्तिमान रच दिया है. पूर्वी भारत में पहली बार डॉक्टरों ने इस तरह का जटिल ऑपरेशन किया है. दरभंगा के कुशेश्वर स्थान के रहने वाले इस मरीज को हनुमान चालीसा सुनाते-सुनाते पूरी सर्जरी की गई. बीच-बीच में डॉक्टरों की टीम मरीज से बात भी कर रही थी. यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा. अब मरीज की हालत स्थिर है.
80 वर्षीय बुजुर्ग किडनी, डायबेटिस,अस्थमा जैसी बीमारी से भी ग्रसित हैं. इनके हार्ट की दो नसों में 99 प्रतिशत ब्लॉकेज था. यह ऑपरेशन अस्पताल के सीटीवीएस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शील अवनीश और उनकी टीम ने किया है. सर्जरी के दो घंटे बाद ही मरीज ने सामान्य भोजन भी किया और अब वो पूरी तरह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. ऑपरेशन के चंद घंटो बाद ही उन्होंने चलना फिरना भी शुरू कर दिया.
आयुष्मान भारत कार्ड से हुई निशुल्क सर्जरी
बता दें कि हार्ट के मरीज की ये सर्जरी आयुष्मान भारत कार्ड से निशुल्क की गई है. यह जटिल सर्जरी कार्डियोथोरेसिक के विभागाध्यक्ष डॉ. शील अवनीश के नेतृत्व में की गई उन्होंने बताया कि मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ हैं. इनके हार्ट में 99 प्रतिशत ब्लॉकेज था, जिसकी सफलॉ सर्जरी की गई है. डॉक्टर के अनुसार बुजुर्ग की इच्छा थी कि उन्हें हनुमान चालीसा सुनाया जाए, जिसके बाद मोबाइल पर उन्हें हनुमान चालीसा सुनाते हुए सर्जरी कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः Indian Railway: पूर्व मध्य रेल और ईस्टर्न रेलवे का सर्वर ठप, सुबह से लाइन में लगे हैं यात्री, नहीं मिल रही टिकट