Special Train: इंडियन रेलवे कराएगा भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा, जानिए टूर पर जाने के लिए कितने रुपये होंगे खर्च?
Special Train: आइआरसीटीसी देश में यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्पूर्ण काम कर रही है. इसी कड़ी में 'देखो अपना देश' के तहत 'भारत गौरव ट्रेन' की शुरुआत की गई है.
Special Train For Ram Lala Darshan: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने उत्तर भारत और रामलला दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है. 8 रात और 9 दिन का यह टूर है. इसके तहत पूर्वी क्षेत्र कोलकाता से 'देखो अपना देश' के तहत 'भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत' कर रही है. इस ट्रेन से सफर कर आप माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और रामलला की जन्मस्थली अयोध्या के दर्शन कर सकते हैं.
न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी भारत गौरव ट्रेन
इस बात की जानकारी मंगलवार (30 अप्रैल) को ईस्ट जोन कोलकाता के जेजीएम पर्यटन राजेंद्र बोरबन ने दी है. भारत गौरव ट्रेन 18 मई की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी. जमालपुर स्टेशन से शाम में गुजरेगी. यात्रा की शुरुआत 18 मई से होगी और 26 मई को सभी यात्रियों को वापस लेकर लौटेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड की पूर्वी क्षेत्र कोलकाता की तरफ से पहली बार 'देखो अपना देश' के तहत 'भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन' की शुरुआत की गई है.
पर्यटन को बढ़ावा देना है मकसद
ईस्ट जोन कोलकाता के जेजीएम पर्यटन राजेंद्र बोरबन ने कहा, '18 मई से चलकर विशेष ट्रेन कुल आठ रात व नौ दिन की यात्रा के दौरान कई तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगी'. वहीं मुख्य पर्यवेक्षक पूर्वी क्षेत्र पयर्टन मनीष कुमार और दीपांकर मुन्ना ने बताया कि सभी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत की रियायत देते हुए यात्रा शुल्क रखा गया है. इसमें दो श्रेणी को शामिल किया गया है. इकोनामी श्रेणी स्लीपर श्रेणी का किराया 17,900 और एसी थ्री कंफर्ट श्रेणी का किराया प्रति व्यक्ति 29,500 है.
यात्रियों का होगा जीवन बीमा
एलएचबी रैक से चलने जा रही भारत गौरव ट्रेन में नौ स्लीपर, दो एसी थ्री, एक पैंट्री और दो एसएलआर कोच रहेंगे. ट्रेन की बोगी सीसीटीवी कैमरा से लैस रहेगी और प्रत्येक कोचे के बोगी में सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मचारी मौजूद रहेंगे. खासकर बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और सारे यात्री की जीवन बीमा भी की जाएगी.
ट्रेन में मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन
शुद्ध शाकाहारी भोजन तीन टाइम सुबह दोपहर और रात को दिया जाएगा. दो टाइम चाय दी जाएगी. तीर्थ स्थल जाने के लिए ऐसी बस की व्यवस्था की गई है. सारे यात्री की सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था रहेगी.
ये भी पढ़ेंः Fire In Gaya: गया के ब्रह्मयोनि पहाड़ पर पेड़ों में लगी आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम