Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने 'परिवर्तन पत्र' के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इसे लेकर सत्ता पक्ष के लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. एनडीए के सहयोगी और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने आरजेडी के घोषणा पत्र पर तंज कसा है. 


आरजेडी मेनिफेस्टो पर मांझी का तंज


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि "राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं, भारत में अमेरिका का विलय करेंगे. सूरज पश्चिम से उगाएंगें. समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें, पहाड़ हवा में उड़ेंगे. अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नहीं रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं".






चिराग पासवान ने भी साधा निशाना


उधर सांसद चिराग पासवान ने भी आरजेडी के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि "एक लंबे समय तक इन्हीं के परिवार के लोग बिहार की सत्ता में रहे और उस वक्त कैसे नौकरियां बांटी गईं. यह हम से किसी को बताने की जरूरत नहीं है. चुनावी समय में वादे बड़े-बड़े किए जाते हैं और हकीकत जब खुद सत्ता में आते हैं तो उसके बाद पता चलता है. लोकसभा के चुनाव में बिहार की जनता मन बना चुकी है कि तीसरी बार मौजूदा प्रधानमंत्री जी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाना है." 


बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार की सुबह एक प्रेस वार्ता कर पार्टी का मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें 24 जन वचन की बात की गई है. ये 24 जन वचन आरजेडी का जनता से कमिटमेंट है. आरजेडी का माना है कि इससे बिहार और देश की जनता का भला होगा. तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि बिहार के विकास के बगैर देश विकसित नहीं हो सकता है. इसलिए केंद्र में अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी को जल्द से जल्द विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे.


ये भी पढ़ेंः RJD Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 में आरजेडी के 24 वादे, यहां देखें वादों की पूरी लिस्ट